अतिपिछड़ा सम्मेलन की सफलता को ले नगरनौसा में चला जनसंपर्क अभियान
नगरनौसा में राजद कार्यकर्ताओं ने 3 मई को पटना में होने वाले अतिपिछड़ा सम्मेलन में शामिल होने की अपील की। राजद नेता नरसिंह कुमार ने कहा कि इस बार गरीबों और शोषितों की सरकार बनेगी, जो नौजवानों को रोजगार...

अतिपिछड़ा सम्मेलन की सफलता को ले नगरनौसा में चला जनसंपर्क अभियान राजद कार्यकर्ताओं ने लोगों से 3 को पटना में सम्मेलन में शामिल होने की अपील की फोटो : नगरनौसा राजद : नगरनौसा में रविवार को जनसंपर्क अभियान में शामिल राजद नेता नरसिंह कुमार उर्फ टेम्पो चंद्रवंशी व अन्य। नगरनौसा, निज संवाददाता। बिहार में इस बार गरीबों-शोषितों की सरकार बनने जा रही है, जो बिहार के नौजवानों को नौकरी और रोजगार का ऐतिहासिक अवसर प्रदान करेगी। इसका लाभ अतिपिछड़ों को मिलेगा। राष्ट्रीय जनता दल द्वारा तीन मई को पटना में अतिपिछड़ा सम्मेलन होगा। नगरनौसा बाजार में रविवार को जनसंपर्क अभियान में चंद्रवंशी स्वाभिमान मंच के अध्यक्ष सह राजद नेता नरसिंह कुमार उर्फ टेम्पो चंद्रवंशी ने कहा की चंद्रवंशी समाज समेत तमाम अतिपिछड़ा वर्ग बिहार की सत्ता से निरंकुश और भ्रष्ट सरकार को हटाकर महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है। उन्होंने लोगों से तीन मई को होने वाले सम्मेलन में शामिल होने की अपील की। अभियान में पूर्व सरपंच लालू प्रसाद चंद्रवंशी, पूर्व मुखिया अरुण चंद्रवंशी, महेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी, सुजीत कुमार चंद्रवंशी, भोलाराम चंद्रवंशी, डॉ. श्रवण कुमार, रंजीत कुमार चंद्रवंशी, मिथिलेश कुमार, संजू कुमारी, किरण देवी, मारुति देवी, सरस्वती देवी, सुशीला देवी व अन्य शामिल थीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।