मरीज के रेफर करने पर भड़के परिजन, सदर अस्पताल में हंगामा
मरीज के रेफर करने पर भड़के परिजन, सदर अस्पताल में हंगामा मरीज के रेफर करने पर भड़के परिजन, सदर अस्पताल में हंगामा

मरीज के रेफर करने पर भड़के परिजन, सदर अस्पताल में हंगामा ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक के साथ की गाली गलौज मामले में चिकित्सक ने सदर थाने में दिया आवेदन शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। सदर अस्पताल में उस समय हंगामा मच गया, जब मरीज को रेफर किये जाने पर परिजन भड़क गये। नाराज परिजनों ने जमकर हंगामा किया। इतना ही नहीं ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डा सौरव कुमार के साथ गाली गलौज भी की। घटना शनिवार की देर शाम की है। बदसलूकी से आहत चिकित्सक ने इस संबंध में अज्ञात लोगों के खिलाफ सदर थाना में मुकदमा दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है। सदर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस छानबीन कर रही है। चिकित्सक ने बताया कि लकवाग्रस्त एक वृद्ध महिला को लेकर इलाज कराने के लिए परिजन अस्पताल आये थे। महिला की हालत काफी नाजुक थी तो उसे रेफर कर दिया गया। इसी बात से भड़के परिजनों ने हंगामा किया और बदसलूकी भी की। हलांकि, कुछ देर बाद ही वृद्ध महिला की मौत हो गई। बताया जाता है कि हंगामा करने वाले लोग एक दल से जुड़े हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।