Delhi High Court Expresses Concern Over Judge Shortage Amid Rising Population and Cases न्यायाधीशों की भारी कमी के कारण अनसुने रह जाते हैं मामलेः दिल्ली उच्च न्यायालय, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsDelhi High Court Expresses Concern Over Judge Shortage Amid Rising Population and Cases

न्यायाधीशों की भारी कमी के कारण अनसुने रह जाते हैं मामलेः दिल्ली उच्च न्यायालय

दिल्ली उच्च न्यायालय ने बढ़ती जनसंख्या और मुकदमों की संख्या के अनुपात में 'जजों की भारी कमी' पर चिंता जताई है। न्यायालय ने कहा कि मामलों की अधिकता के कारण समय पर अपीलों का निपटारा नहीं हो पाता है। एक...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 27 April 2025 04:45 PM
share Share
Follow Us on
न्यायाधीशों की भारी कमी के कारण अनसुने रह जाते हैं मामलेः दिल्ली उच्च न्यायालय

नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। दिल्ली उच्च न्यायालय ने देश में बढ़ती आबादी और मुकदमों की संख्या के अनुपात में 'जजों की भारी कमी' पर गहरी चिंता जताई है। न्यायालय ने कहा कि मामलों की अधिकता के चलते समय पर अपीलों का निपटारा संभव नहीं हो पाता है। कई बार कुछ मामले बिना सुने ही रह जाते हैं, जो न्यायाधीशों के लिए 'बेहद पीड़ादायक' होता है। यह टिप्पणी उच्च न्यायालय ने धोखाधड़ी और जालसाजी के दोषी एक व्यक्ति की याचिका पर सुनवाई करते हुए दी। याचिकाकर्ता ने सामाजिक संबंधों और व्यापारिक विकास के उद्देश्य से कजाकिस्तान और जार्जिया में रोटरी क्लब की सभा में शामिल होने के लिए विदेश यात्रा की अनुमति मांगी थी।

--------

शर्त के साथ न्यायालय ने दी विदेश यात्रा की अनुमति

न्यायमूर्ति गिरीश कथपालिया की पीठ ने कहा कि जब अदालत काफी संख्या में लंबित मामलों के कारण अपीलों का समयबद्ध निपटारा नहीं कर पा रही है, तब सीमित हद तक अवकाश यात्राओं के अधिकार को भी अस्वीकार नहीं किया जाना चाहिए। न्यायालय ने व्यक्ति को पांच लाख रुपये के व्यक्तिगत बान्ड और इतनी ही राशिल के एक जमानती की शर्त के साथ एक से 11 मई तक विदेश यात्रा की अनुमति दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।