Literary Conference Held in Potka Honoring Writers and Social Contributors पिछली गांव में साहित्य सम्मेलन और सम्मान समारोह आयोजित, Ghatsila Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsLiterary Conference Held in Potka Honoring Writers and Social Contributors

पिछली गांव में साहित्य सम्मेलन और सम्मान समारोह आयोजित

पोटका के पिछली गांव में गाजुड़ और झारखंड साहित्य संस्कृति परिषद द्वारा साहित्य सम्मेलन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में साहित्यकारों और समाजसेवियों को सम्मानित किया गया। साहित्यकार...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाSun, 27 April 2025 04:45 PM
share Share
Follow Us on
पिछली गांव में साहित्य सम्मेलन और सम्मान समारोह आयोजित

पोटका। प्रखंड के पिछली गांव में रविवार को सामाजिक संस्था गाजुड़ और झारखंड साहित्य संस्कृति परिषद की ओर से साहित्य सम्मेलन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सम्मेलन की अध्यक्षता सेवानिवृत्त भारतीय जीवन बीमा निगम के पदाधिकारी जन्मेजय सरदार ने किया। कार्यक्रम में आमंत्रित अतिथि के रूप में साहित्यकार सुनील कुमार डे, पूर्व पार्षद करुणामय मंडल,भवतारण मंडल,शिक्षक विकास कुमार भकत, कमल कांति घोष, पंडित सुधांशु शेखर मिश्र, बीरेंदर सरदार उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की तस्वीर की पूजा अर्चना और अतिथियों का स्वागत कर किया गया। मौके पर समाज निर्माण में साहित्यकारों की भूमिका पर गोष्ठी में अतिथियों ने  ने कहा कि साहित्य समाज को बदल सकता है। साहित्यकार अपनी लेखनी से समाज में व्याप्त भ्रष्टाचार, कुप्रथा और दुर्नीति को दूर करने में अहम भूमिका निभा सकते हैं। साहित्य समाज का दर्पण है इसलिए सभी को साहित्य पढ़ना चाहिए। गोष्ठी के बाद झारखंड साहित्य संस्कृति परिषद की ओर से समाजसेवा में उत्कृष्ट योगदान के लिए साहित्यकार, पत्रकार, शिक्षक सहित अन्य को शाल ओढ़ाकर, तथा सम्मान पत्र और उपहार देकर सम्मानित किया गया।गाजुड़ संस्था की ओर से क्षेत्र के जाने-माने साहित्यकार सुनील कुमार डे को उनकी 34 पुस्तकों के प्रकाशन,बंगला भाषा के प्रचार प्रसार और ग्रामीण क्षेत्र में रक्तदान शिविर को बढ़ावा देने के लिए उन्हें झारखंड रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया।सम्मेलन में परिषद द्वारा प्रकाशित बहुभाषी साहित्यिक पत्रिका झारखंड प्रभा का अगला अंक दुर्गापूजा में प्रकाशित करने का निर्णय लिया गया। अंत में बहुभाषी कवि सम्मेलन हुआ। कवि सम्मेलन में बंगला,हिंदी,उड़िया,अंग्रेजी, भूमिज भाषाओं में कविता पाठ कर श्रोताओं को भावविभोर किया। इस अवसर पर बीथिका मंडल,रंजना साहू,पूजा महतो,निशित दास, उज्वल मंडल, आशुतोष मंडल, राजकुमार साव, कृष्णा मंडल,शिक्षक चिंतामणि त्रिपाठी सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।