राजू को दिलाएंगे योजनाओं का लाभ : विधायक सुशांत सिंह
Bijnor News - भाजपा विधायक कुंवर सुशांत सिंह ने अनाथ राजू को 2 लाख 11 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी। विधायक ने सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का आश्वासन दिया और राजू के दादा की भूमि को कब्जामुक्त कराने का भी वादा...

भाजपा के क्षेत्रीय विधायक कुंवर सुशांत सिंह ने रविवार को अनाथ हुए राजू के घर जाकर उसका हालचाल जाना और दो लाख 11 हजार रुपये से आर्थिक सहायता की और राजू को सभी सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने की बात कही। विधायक ने क्षेत्र के ग्राम मोहिउद्दीनपुर में भ्रमण कर ग्रामीणों की समस्याओं के बारे में जाना और समस्या समाधान का भरोसा दिलाया। रविवार को भाजपा के क्षेत्रीय विधायक कुंवर सुशांत सिंह ने कस्बे के मुहल्ला सत्तीयान में परिवार के सभी सदस्यों के निधन के बाद अनाथ हुए राजू के घर जाकर उसकी दयनीय स्थिति को देखते देखा। राजू की पीड़ा जानकर विधायक भावुक हो गए। उन्होंने राजू को आर्थिक मदद के लिए दो लाख ग्यारह हजार रुपए दिए और राजू का आयुष्मान कार्ड बनवाने समेत सरकारी सभी योजनाओं का लाभ दिलाने का आश्वासन दिया। वहां उपस्थित मोहल्लेवालों ने विधायक को बताया कि राजू के दादा शौराज सिंह के नाम छह बीघा जमीन का पट्टा था जिसपर पुराने समय से कुछ लोगों ने कब्जा कर रखा है। यह पट्टा इंदिरा गांधी सरकार में नसबंदी के दौरान शौराज के नाम आया था।
विधायक ने राजू के दादा की इस भूमि को कब्जामुक्त कराकर राजू को दिलाने की बात कही। विधायक ने भाजपा के डोर टू डोर अभियान के अंतर्गत गांव मोहउद्दीनपुर व कृष्णानगर जाकर ग्रामीणों से जनसंपर्क किया और उनको सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी। विधायक कुंवर सुशांत सिंह ने ग्रामीणों की समस्याएं जानी और संबंधित अधिकारियों से बात कर समस्याओं के समाधान के लिए निर्देशित किया।
इस दौरान विधायक के साथ एसडीएम नगीना आशुतोष जायसवाल, भाजपा के मंडल अध्यक्ष भीम सिंह सैनी, पूर्व मंडल अध्यक्ष विजय सिंह चौहान, ठाकुर रामपाल सिंह, अजयराज सिंह, हरिओम सैनी, शेखर चौहान, शेखर पाल, श्याम सिंह एडवोकेट, मुकेश आर्य, सतेंद्र सैनी, डॉ.राजपाल सैनी,अंकित गुप्ता, संजीव उर्फ बंटी कश्यप, चंद्रपाल सिंह आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।