Business Leaders Condemn Pahalgam Terror Attack Call for Strike in Jammu Kashmir 29 को अपना कारोबार विरोध स्वरूप रखेंगे पूर्ण बन्द: मनोज कुच्छल , Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsBusiness Leaders Condemn Pahalgam Terror Attack Call for Strike in Jammu Kashmir

29 को अपना कारोबार विरोध स्वरूप रखेंगे पूर्ण बन्द: मनोज कुच्छल

Bijnor News - उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की बैठक में पहलगाम आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की गई। व्यापारी नेता मनोज कुच्छल ने कहा कि इस हमले से देश कमजोर होता है। उन्होंने 29 अप्रैल को व्यापारियों द्वारा कारोबार...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरMon, 28 April 2025 02:24 AM
share Share
Follow Us on
29 को अपना कारोबार विरोध स्वरूप रखेंगे पूर्ण बन्द: मनोज कुच्छल

उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की बैठक हुई। बैठक में पहलगाम आतंकवादी हमले की तीखे स्वर में आलोचना करते हुये व्यापारी नेता मनोज कुच्छल ने कहा कि इस हमले की जितनी निंदा की जाए उतनी कम है। इस प्रकार के हमले देश को कम‌जोर बनाते है। पर्यटन की दृष्टि से समृद्ध एवं निर्भर जम्मू कश्मीर अब उबर गया था परन्तु इस कायराना हमले ती वजह से बड़ा गलत प्रभाव पड़ा है। इस घटना के विरोध में 29 अप्रैल दिन मंगलवार को व्यापारी पूर्ण रूप से अपना कारोबार विरोधस्वरूप बन्द रखेंगे। रविवार को आयोजित बैठक में अध्यक्षता मनोज कुच्छल ने तथा संचालन सरदार अरविन्दर सिंह ने किया। बैठक में गुलाम साबिर, बीएस राजपूत, शमशाद अंसारी, गजेन्द्र सिंह चौहान, सचिन राजपूत, मानव सचदेवा, चिराग सेठी, शिवम , एकांश महेश्वरी, हितेश भाटिया, राजू खन्ना, हितेश कुमार अग्रवाल, सरविन्दर सिंह , अनूप खन्ना, रिजवान आदि मौजूद रहे।

-------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।