Cyber Criminals Extort 3 Lakhs from Youth Threatening Jail Time साइबर अपराधियों ने युवक को डरा 3 लाख खाते में डलवाए, Kausambi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsCyber Criminals Extort 3 Lakhs from Youth Threatening Jail Time

साइबर अपराधियों ने युवक को डरा 3 लाख खाते में डलवाए

Kausambi News - साइबर अपराधियों ने एक युवक को तीन लाख रुपये ट्रांसफर कराने के लिए डराया। युवक के ससुर ने मंझनपुर के साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई। आरोप है कि अनजान व्यक्ति ने युवक को जेल में डालने की धमकी दी, जिससे...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीSun, 27 April 2025 04:42 PM
share Share
Follow Us on
साइबर अपराधियों ने युवक को डरा 3 लाख खाते में डलवाए

साइबर अपराधियों द्वारा युवक को डराकर तीन लाख रुपये खाते में ट्रांसफर कराने का मामला सामने आया है। युवक के ससुर की ओर से जिला मुख्यालय मंझनपुर स्थित साइबर थाने में मामले की तहरीर दी गई है। आरोप है कि साइबर अपराधी संगीन धाराओं में जेल भेजवाने की धमकी देकर और रुपया मांग रहे हैं। कड़ाधाम थाना क्षेत्र के सूर्यप्रकाश पुत्र भैया लाल निवासी सौरई बुजुर्ग ने रविवार को साइबर थाने में तहरीर देकर बताया कि फतेहपुर जनपद के खागा में उन्होंने अपनी बेटी की शादी की है। उनकी बेटी और दामाद शिवांश तीन दिन पहले उनके गांव सौरई आए हुए थे। दो दिन पहले दामाद के मोबाइल नंबर पर अनजान व्यक्ति ने फोन किया और कहा यदि मेरे खाते में पैसे नहीं डालोगे तो तुम्हारे ऊपर 376 का केस लगवा कर जेल भिजवा दूंगा और तुम्हारी पत्नी को भी जेल में डलवा दूंगा। अनजान व्यक्ति की धमकी से शिवांश डर गया और उसने अपने कई साथियों से पैसा उधार लेकर तीन लाख रुपये साइबर अपराधी द्वारा बताए गए खाते में ट्रांसफर कर दिया। इसके बावजूद अपराधियों ने फिर फोन किया और धमकी देकर रुपये की मांग की। बार-बार धमकी मिलने से परेशान युवक ने यह बात अपने ससुर को बताई तो सूर्य प्रकाश ने रविवार को मंझनपुर स्थित साइबर थाने में मामले की शिकायत की। साइबर थाने की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।