Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsAbhinav Singh Rajput Achieves 448 500 in Intermediate Exam Secures 3rd Position in Mirzapur Merit List
मिर्जापुर के अभिनव ने जिले की मेरिट मे पाया तीसरा स्थान
Shahjahnpur News - मिर्जापुर के सर्व समाज इंटर कालेज के छात्र अभिनव सिंह राजपूत ने इंटरमीडिएट परीक्षा में 500 में से 448 अंक प्राप्त कर जिले की मेरिट में तीसरा स्थान हासिल किया। उनके पिता ने बताया कि वह सोशल मीडिया से...
Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरFri, 25 April 2025 06:55 PM

मिर्जापुर के वल्देवपुर ढाई स्थित सर्व समाज इंटर कालेज के अभिनव सिंह राजपूत ने इंटरमीङिएट परीक्षा मे 500 मे से 448 अंक प्राप्त कर 89.6 प्रतिशत अंको के साथ जिले की मेरिट मे तीसरा स्थान प्राप्त किया है। अभिनव के पिता पूर्व ब्लाक प्रमुख पुरूषोत्तम सिंह वर्मा ने बताया कि बेटा सोशल मीङिया से दूरी बनाकर रखता है। घर मे एंङ्राएङ फोन नही है। मां शारदा देवी गृहिणी है। अभिनव ङाक्टर बनना चाहता है।जिल मे मेरिट मे स्थान बनाने पर तमाम लोगो ने अभिनव घर पर जाकर बधाई दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।