Stock Market Declines Amid Axis Bank Sell-off and India-Pakistan Tensions भारत-पाक तनाव से बाजार लगातार दूसरे दिन गिरा, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsStock Market Declines Amid Axis Bank Sell-off and India-Pakistan Tensions

भारत-पाक तनाव से बाजार लगातार दूसरे दिन गिरा

मुंबई में एक्सिस बैंक में बिकवाली और भारत-पाक सीमा पर बढ़ते तनाव के कारण स्थानीय शेयर बाजार में गिरावट आई। सेंसेक्स 588.90 अंक टूटकर 79,212.53 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 207.35 अंक गिरकर 24,039.35 पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 25 April 2025 06:55 PM
share Share
Follow Us on
भारत-पाक तनाव से बाजार लगातार दूसरे दिन गिरा

मुंबई, एजेंसी। एक्सिस बैंक में बिकवाली और भारत-पाक सीमा पर बढ़ते तनाव के बीच शुक्रवार को स्थानीय शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांकों सेंसेक्स और निफ्टी में खासी गिरावट दर्ज की गई। बीएसई का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती बढ़त को गंवाते हुए 588.90 अंक टूटकर 79,212.53 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 1,195.62 अंक टूटकर 78,605.81 अंक पर आ गया था। निफ्टी में दूसरे दिन भी गिरावट जारी रही और यह 207.35 अंक गिरकर 24,039.35 अंक पर बंद हुआ। शुक्रवार को निफ्टी के उच्च स्तर पर खुलने के बावजूद पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव के कारण सूचकांक में गिरावट देखी गई। जानकारों ने कहा, भारत-पाक सीमा पर बढ़ते तनाव के बीच निवेशकों ने सतर्क धारणा बना ली है। ऊंचे मूल्यांकन और तिमाही नतीजों की सुस्त शुरुआत के चलते मिडकैप एवं स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली देखी गई। सेंसेक्स के शेयरों में अदाणी पोर्ट्स, एक्सिस बैंक, इटरनल (जोमैटो), बजाज फिनसर्व, पावर ग्रिड, मारुति, बजाज फाइनेंस, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील और एनटीपीसी में सबसे अधिक गिरावट हुई। दूसरी तरफ, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, इन्फोसिस, टेक महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट, इंडसइंड बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए।

एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्केई और हांगकांग का हैंगसेंग बढ़कर बंद हुए। चीन का शंघाई कंपोजिट मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।