अस्पताल के वार्ड में लापरवाही से बेहाल हो उठी बुजुर्ग
Moradabad News - मुरादाबाद के जिला अस्पताल के जीरियाट्रिक वार्ड में एक मरीज को 48 घंटे तक डॉक्टर ने नहीं देखा। मरीज के बेटे ने खूनदान किया, लेकिन खून चढ़ाने के लिए कोई स्टाफ नहीं आया। पार्षद ने सीएमओ से शिकायत की,...

मुरादाबाद। बुजुर्ग मरीजों को बेहतर देखभाल के साथ इलाज देने के लिए मंडल स्तरीय जिला अस्पताल में जिस जीरियाट्रिक वार्ड की स्थापना की गई है वहां भर्ती कराई गई मरीज के इलाज में लापरवाही का मामला सामने आया। जिला अस्पताल के जीरियाट्रिक वार्ड में भर्ती हुई मरीज को अड़तालीस घंटे तक कोई डॉक्टर देखने नहीं पहुंचा। खून की जरूरत होने पर बेटे ने मां के लिए रक्तदान किया, लेकिन, मरीज को खून चढ़ाने के लिए कोई स्टाफ ही नहीं पहुंचा। मुरादाबाद में लाइनपार क्षेत्र के जयंतीपुर स्थित वार्ड 53 के पार्षद शिवप्रसाद शर्मा ने अपनी मां के इलाज में लापरवाही की शिकायत सीएमओ डॉ.कुलदीप सिंह ने की। बताया कि हेपेटाइटिस सी से पीड़ित मां को जीरियाट्रिक वार्ड में भर्ती कराया गया, लेकिन, दो दिन से उन्हें देखने कोई डॉक्टर नहीं पहुंचा। मां का हीमोग्लोबिन बहुत कम होने के चलते शिवप्रसाद ने अस्पताल के ब्लड बैंक में खून दिया, लेकिन, मरीज को खून चढ़ाने के लिए वहां अस्पताल का कोई कर्मचारी ही नहीं पहुंचा। सीएमओ डॉ.कुलदीप सिंह ने तीमारदार की तरफ से की गई शिकायत को बहुत गंभीर बताते हुए जिला अस्पताल के चिकित्सकों को तत्काल मरीज की देखभाल शुरू करने के लिए निर्देशित किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।