Star of Sports Club Defeats Next Generation Cricket Club by 158 Runs in District Cricket League स्टार ऑफ स्पोर्ट्स क्लब ने मैच जीता, Motihari Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsStar of Sports Club Defeats Next Generation Cricket Club by 158 Runs in District Cricket League

स्टार ऑफ स्पोर्ट्स क्लब ने मैच जीता

मोतिहारी में चल रहे स्व. शशि राज उर्फ राजा स्मृति जिला क्रिकेट लीग के मैच में स्टार ऑफ स्पोर्ट्स क्लब ने नेक्सड जेनेरेशन क्रिकेट क्लब को 158 रन से हराया। स्टार ऑफ स्पोर्ट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीSat, 26 April 2025 06:02 PM
share Share
Follow Us on
स्टार ऑफ स्पोर्ट्स क्लब ने मैच जीता

मोतिहारी,नप्रि। ईस्ट चम्पारण ड्ट्रिरक्टि क्रिकेट एसोसिएशन (इसीडीसीए) के तत्वावधान में चल रहे स्व.शशि राज उर्फ राजा स्मृति जिला क्रिकेट लीग(बी डिवीजन)के मैच में स्टार ऑफ स्पोर्ट्स क्लब ने नेक्सड जेनेरेशन क्रिकेट क्लब को 158 रन के बड़े अंतर से पराजित कर दिया। इसीडीसीए सचिव रवि राज ने जानकारी देते हुए बताया कि स्थानीय गांधी मैदान मोतिहारी के ग्राउंड-2 पर टॉस हारने के बाद पहले खेलते हुए स्टार ऑफ स्पोर्ट्स क्लब ने आरिश के 80 रन व अबरार के 79 रन के बदौलत 266/7(30) का विशाल स्कोर खड़ा किया। नेक्सड जेनेरेशन क्रिकेट क्लब के गेंदबाज राजन ने 3 विकेट व आलोक ने 2 विकेट लिया। जवाब में नेक्सड जेनरेशन क्रिकेट क्लब की टीम स्टार ऑफ स्पोर्ट्स क्लब के गेंदबाज मैन ऑफ द मैच सत्यम के 4 विकेट व अभिजीत के 3 विकेट के सामने 108/10(19.5)के स्कोर पर ही सिमट गई। टीम की ओर से बल्लेबाज तौसीफ ने 38 रन व राजन ने 18 रन बनाए। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जी के स्पोर्ट्स के सौजन्य से दिया गया। मैच में अम्पायर की भूमिका में मो. तैयब व शत्रुधन कुमार रहे। वहीं स्कोरर व कन्वेनर की भूमिका में क्रमशः महफूज व फैसल गनी रहे। मीडिया प्रभारी प्रीतेश रंजन ने बताया कि 27 अप्रैल को ग्राउंड-2 पर द ग्रीन फील्ड क्रिकेट एकेडमी अरेराज व यंग एलेवन क्रिकेट एकेडमी ब्लू की टीम एक-दूसरे के आमने-सामने होगी। मौके पर बीसीए गवर्निग काउंसिल कन्वेनर ज्ञानेश्वर गौतम,इसीडीसीए सचिव रवि राज,कोषाध्यक्ष अभिषेक कुमार ठाकुर,संयुक्त सचिव कन्हैया प्रसाद,कोषाध्यक्ष अभिषेक कुमार ठाकुर,क्लब प्रतिनिधि अयाज अहमद,खिलाड़ी प्रतिनिधि मधुरेन्द्र कुमार सिंह व ब्यूटी कुमारी, मीडिया प्रभारी प्रीतेश रंजन व अमित कुमार गुड्डु,मो.तैयब,संत कुमार,रवि चुटुन,रामप्रकाश सन्हिा,सुबोध कुमार,संजय कुमार टुन्ना इत्यादि की उपस्थिति रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।