Chadak Puja Celebrated in Aguidangra Village with Traditional Chhau Dance and Devotional Acts पटदमा : पीठ में हुक लगा 40 फीट की ऊंचाई पर श्रद्धालुओं ने दिखाया करतब, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsChadak Puja Celebrated in Aguidangra Village with Traditional Chhau Dance and Devotional Acts

पटदमा : पीठ में हुक लगा 40 फीट की ऊंचाई पर श्रद्धालुओं ने दिखाया करतब

पटमदा प्रखंड के आगुईडांगरा गांव में चड़क पूजा का आयोजन हुआ। महिलाएं उपवास रहकर बाबा भोलेनाथ की पूजा करती हैं। रात्रि जागरण में महिला छऊ नृत्य का आयोजन किया गया। कई श्रद्धालुओं ने 40 फीट ऊंचाई पर करतब...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSat, 26 April 2025 06:04 PM
share Share
Follow Us on
पटदमा : पीठ में हुक लगा 40 फीट की ऊंचाई पर श्रद्धालुओं ने दिखाया करतब

पटमदा प्रखंड अंतर्गत आगुईडांगरा गांव के बेंझाम टोला में गुरुवार को चड़क पूजा (बाकड़ा कुदरा पूजा) का आयोजन किया गया। इस दौरान दिनभर महिलाएं उपवास में रहकर रात्रि में बाबा भोलेनाथ की पूजा अर्चना करती हुई परिवार की मंगल कामना की। रात्रि जागरण के रूप में महिला छऊ नृत्य का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों की संख्या में पहुंचे लोगों ने आनंद उठाया। शुक्रवार को भोग्ता घूरा कार्यक्रम हुआ। इसके लिए कमेटी की ओर से एक भोग्ता गाछ गाड़ा गया था। एक दर्जन से भी अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा भोलेनाथ के प्रति आस्था दिखाते हुए पीठ में लोहे का हुक लगाकर करीब 40 फीट की ऊंचाई पर करतब दिखाया। कार्यक्रम को सफल बनाने में ग्राम प्रधान बाघाम्बर सिंह, भास्कर सिंह, सनातन रजक, भक्तरंजन कुंभकार, संतोष प्रमाणिक, कलेबर कुंभकार, नरेन कुंभकार और मनोरंजन कुंभकार का सराहनीय योगदान रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।