जूड़ो प्रतियोगिता में डा. लोकमन दास स्कूल टीम रही विजेता
Etah News - एटा, हिन्दुस्तान संवाद। कासगंज के एनआर पब्लिक स्कूल में जूडो प्रतियोगिता हुई। जिसमें डॉ. लोकमन दास के छात्र-छात्राओं की जूडो टीम विजेता रही। इस प्रतिय

कासगंज के एनआर पब्लिक स्कूल में जूडो प्रतियोगिता हुई, जिसमें डॉ. लोकमन दास के छात्र-छात्राओं की टीम विजेता रही। प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में समृद्धि, अंशिका, जय वर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। अंशिका को उत्कृष्ट जूडो खिलाड़ी का सम्मान दिया गया। जूड़ो प्रतियोगिता में अंशवी, यति, आराध्या मिश्रा, योगिता ने द्वितीय स्थान, समृद्धि सिसोदिया, तनिष्का, दीक्षा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग में आर्यन यादव ने प्रथम स्थान, कृष्णा मुद्गल, गुलशन, कृष्ण यादव, हर्ष आर्यन ने द्वितीय स्थान, लक्ष्य, नैतिक, प्रियांशु, अनंत, विराट, देव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक स्वागत पचौरी, प्रधानचार्या विजय गौर, उप प्रधानचार्य मुनीश कुमार उपाध्याय ने कहा छात्रों के भविष्य के लिए ऐसी प्रतियोगिताएं जरूरी हैं। इन छात्रों की तैयारी कराने वाली जूडो की कोच सुरभि पांडे, संगीत अध्यापक सुरेंद्र कुमार का धन्यवाद दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।