बच्चे ले सकेंगे रोबोटिक साइंस की शिक्षा
कुण्डवा चैनपुर के मुन्नी लाल सिंह उच्च विद्यालय में बच्चे जल्द ही रोबोटिक साइंस की पढ़ाई शुरू करेंगे। विद्यालय में टेलीस्कोप और स्मार्ट बोर्ड भी लगाए जा रहे हैं। प्रधानाध्यापक उपेंद्र कल्याण ने बताया...

कुण्डवा चैनपुर,निसं। कुण्डवा चैनपुर स्थित मुन्नी लाल सिंह उच्च वद्यिालय में बच्चे जल्द ही रोबोटिक साइंस की पढ़ाई शुरू कर सकेंगे। वद्यिालय में रोबोटिक साइंस के अलावा टेलीस्कोप व स्मार्ट बोर्ड भी लगाया जा रहा है। प्रधानाध्यापक उपेंद्र कल्याण ने बताया कि वद्यिालय में सभी उपकरण विभाग द्वारा उपलब्ध करा दिया गया है। सभी उपकरणों को तकनीशियनों द्वारा इंस्टॉल किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि साइंस टीचर मो.जावेद हुसैन व मधुलिका राय बच्चों को रोबोटिक साइंस की शक्षिा देंगे। उन्होंने बताया कि रोबोटिक साइंस से बच्चे रोबोट के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे व टेलस्किोप से अंतरक्षि का ज्ञान प्राप्त कर सकेंगे। आधुनिक शक्षिा को लेकर बच्चों में भी उत्साह है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।