ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर इस वीकेंड मनोरंजन का पूरा इंतजाम है। कुछ नए शोज रिलीज होने जा रहे हैं जिनमें बच्चों से लेकर बड़ों तक के लिए मनोरंजन का पूरा इंतजाम है। तो चलिए जानते हैं इस वीकेंड नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही फिल्मों और वेब सीरीज की लिस्ट।
एमी नॉमिनेटेड वेब सीरीज 'शेफ्स टेबल - लीजेंड्स' 28 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है। दुनिया के चार सबसे नामचीन शेफ्स में होगा मुकाबला जो दुनिया का खाने को लेकर नजरिया ही बदल देंगे।
एनिमेटेड शोज देखना पसंद करते हैं या बच्चों के साथ चिल करना है तो 'एस्ट्रेक्स और ओबेलिक्स' नेटफ्लिक्स पर 30 अप्रैल को रिलीज होगा। बच्चों के साथ रिलैक्स करने के लिए यह एक अच्छी चॉइस है।
टॉक्सिक स्नो-फॉल में लाखों लोगों की मौत के बाद बचे लोगों के एक समूह को दूसरी दुनिया से आने वाले अदृश्य खतरे का सामना करना होगा। नेटफ्लिक्स पर 30 अप्रैल को थ्रिलर से भरी यह सीरीज आएगी।
एक लेडी का बेटा जब अमेरिकी दूतावास के अंदर गायब हो जाता है, तो स्पेशल फोर्सेज की रिटायर्ट ऑफिसर सारा उसे खोजने के लिए जान लगा देती है और एक काली साजिश का पर्दाफाश करती है। नेटफ्लिक्स पर एक्सटरटोरियल 30 अप्रैल को रिलीज होगी।
अगर कुछ रियल लाइफ रिलेटेड देखना है और वॉर या इंटरनेशनल पॉलिटिक्स में दिलचस्पी है तो देखिए यह शो 'टर्निंग प्वॉइंट'। वियतनाम युद्ध के तथ्यों को तलाशती यह सीरीज 30 अप्रैल को रिलीज होगी।
नेटफ्लिक्स अपने दर्शकों का खास ख्याल रखता है। इसलिए लिस्ट में 'वीक हीरो' नाम का शो भी शामिल है, जो कहानी है एक यंग कॉलेज स्टूडेंट की, जिसके पास कुछ खास शक्तियां हैं।