रोजाना एक घंटा कोई फील्ड गेम खेलें: रेखा
ज्यों के 300 से ज्यादा खिलाड़ी कर रहे हैं प्रतिभाग देहरादून, कार्यालय संवाददाता। खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि सभी लोग खेल को जीवनशैली का हिस्सा बन

खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि सभी लोग खेल को जीवनशैली का हिस्सा बनाएं। रोजाना एक घंटा किसी न किसी फील्ड गेम को जरूर दें। आर्या ने शनिवार को परेड ग्राउंड के मल्टीपरपज हॉल में 15वीं नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप का बतौर मुख्य अतिथि शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि अगर आप अपने जीवन में एक स्पोर्ट्स कार्ड बना लेते हैं, तो हेल्थ कार्ड, आयुष्मान कार्ड और गोल्डन कार्ड जैसे तमाम हेल्थ इंश्योरेंस कार्डों की जरूरत कम पड़ेगी। खेल मंत्री ने कहा कि स्पोर्ट्स कार्ड से उनका अर्थ यह है कि अपने दिनचर्या में रोजाना कम से कम एक घंटा किसी एक फील्ड गेम को देना शुरू करें। खेल मंत्री ने कहा कि ताइक्वांडो जैसा खेल लड़कियों के कैरियर और स्वास्थ्य के साथ-साथ उनकी आत्मरक्षा के लिए भी जरूरी है। ताइक्वांडो में 38वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया था। धीरे-धीरे उत्तराखंड इस खेल का हब बनता जा रहा है। आयोजक संगठन के अध्यक्ष और पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि खेल हमें टीम भावना सिखाते हैं, इसलिए हर युवा को किसी न किसी खेल से जुड़ने का प्रयास करना चाहिए। इस अवसर पर विभिन्न राज्यों के ताइक्वांडो टीमों ने कई हैरान करने वाले कर्तव्य भी दिखाएं। इस दौरान अतिथियों ने प्रतियोगिता की टीशर्ट का भी लोकार्पण किया। प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों के करीब 300 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। मौके पर एस फारूक, जावेद खान, हिना हबीब आदि मौजूद थे।
मंत्री ने किया बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ
खेल मंत्री रेखा आर्या ने शनिवार को सचिवालय बैडमिंटन क्लब की ओर से आयोजित वार्षिक बैडमिंटन प्रतियोगिता का भी शुभारंभ किया। परेड ग्राउंड के मल्टीपरपज हॉल में प्रतियोगिता आयोजित की गई है। आर्या ने भी बैडमिंटन में हाथ आजमाएं। उन्होंने कहा कि स्पोर्ट्स लिगसी प्रोग्राम में प्रदेश सरकार हर आयु वर्ग के लोगों को खेलों से जोड़ने की योजना बना रही है, जिससे फिट उत्तराखंड के सपने को साकार किया जा सके। मौके पर खेल निदेशक प्रशांत आर्या, सचिवालय बैडमिंटन क्लब अध्यक्ष पन्नालाल शुक्ला, उपाध्यक्ष महावीर सिंह चौहान, प्रमोद कुमार, जेपी मैखुरी आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।