AAP को कोस रहे थे दिल्ली के मंत्री,बगल में चुपचाप खड़े सुनते रहे विधायक,VIDEO
तिलक नगर क्षेत्र का निरीक्षण के दौरान जगह जगह फैले कूड़े की समस्या व अन्य समस्याओं का हाल लेने के बाद मंत्री सिरसा ने पत्रकारों को ब्रीफ किया। उन्होंने कहा कि ट्रिपल इंजन सरकार का मतलब दिल्ली से गंदगी साफ होगी,व्यवस्था खत्म होगी और दिल्ली विकसित बनेगी

दिल्ली सरकार के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा आज तिलक नगर क्षेत्र का निरीक्षण करने आए थे। उस दौरान उनके साथ आम आदमी पार्टी विधायक जरनैल सिंह भी थे। उसी बीच सिरसा ने पत्रकारों से बातचीत में पिछली आप सरकार को आड़े हाथों लिया। इत्तेफाक से जब मनजिंदर सिरसा आप को कोस रहे थे,विधायक जरनैल सिंह उनके बगल में ही खड़े थे। उन्होंने उस दौरान एक शब्द नहीं बोला।
तिलक नगर क्षेत्र का निरीक्षण के दौरान जगह जगह फैले कूड़े की समस्या व अन्य समस्याओं का हाल लेने के बाद मंत्री सिरसा ने पत्रकारों को ब्रीफ किया। उन्होंने कहा कि ट्रिपल इंजन सरकार का मतलब दिल्ली से गंदगी साफ होगी,व्यवस्था खत्म होगी और दिल्ली विकसित बनेगी। बिना किसी ब्लेम गेम के। सिरसा ने आगे कहा कि मैं किसी को कुसुरवार नहीं ठहरा रहा,मैं यहां आया इतनी गंदगी थी। वहां आदमी खड़ा नहीं हो सकता। यही पेरिस,इंग्लैंड है?
एमसीडी में बीजेपी के आने के बाद सिरसा के तेवर भी बदले दिखे। उन्होंने कहा कि ट्रिपल इंजन सरकार बनने से गंदगी और अव्यवस्था को हटाना है। हमारे पार्टी से विधायक है या नहीं ये मायने नहीं रखता। हम सभी 70 विधानसभा और उनके विधायकों के साथ मिलकर काम करना चाहते हैं। हमारा मकसद दिल्ली को सुधारना है। पुरानी गलतियों को सुधारना है,इसलिए ही दिल्लीवालों ने आम आदमी पार्टी को हटाया है और हमें लाया है। हमें झगड़े में समय बर्बाद नहीं करना है।