पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार हुए तीन ठग
Lucknow News - लखनऊ में एसटीएफ ने पश्चिम बंगाल से तीन ठगों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों ने मेहरकारी चिकन कम्पनी के नाम से फर्जी सोशल मीडिया पेज बनाकर आर्डर लिए और धोखाधड़ी से जीएसटी बिल तैयार किए। कंपनी के मालिक ने...

लखनऊ, संवाददाता। एसटीएफ ने शनिवार को पश्चिम बंगाल से युवती समेत तीन ठगों को गिरफ्तार किया। आरोपितों ने हजरतगंज स्थित मेहरकारी चिकन कम्पनी के नाम से सोशल मीडिया पर फर्जी पेज तैयार किया था। जिसके जरिए आर्डर हासिल करने के बाद फर्जी जीएसटी बिल तैयार किए थे। फर्म के नाम से धोखाधड़ी किए जाने का मुकदमा हजरतगंज कोतवाली में दर्ज हुआ था। जिसके आधार पर एसटीएफ ने कार्रवाई की है।
ऑनलाइन आर्डर लेकर करते है धोखाधड़ी
एएसपी एसटीएफ विशाल विक्रम सिंह के मुताबिक कोलकाता इकबालपुर से मो. सईद हुसैन उर्फ जीशान, बंगाली शाह वारसी लेन निवासी मो. जाबिर और बनियापुकुर निवासी जैनब जाकिर को पकड़ा गया। आरोपितों के खिलाफ मेहरकारी चिकन कंपनी के मालिक अर्थव आर्या ने सात अप्रैल को मुकदमा दर्ज कराया था। पूछताछ में आरोपित मो. जाबिर ने बताया कि वह लोग ऑनलाइन कपड़ों की बिक्री करते हैं। जीएसटी बचाने के लिए मेहरकारी चिकन कंपनी के नाम से सोशल मीडियो प्लेटफार्म पर फर्जी अकाउंट बनाए थे। जिसके जरिए आर्डर हासिल किए जाते हैं। जाबिर ने बताया कि वह विप्रो कम्पनी के टेकसपोर्ट में काम कर चुका है। ऐसे में उसे ऑनलाइन व्यापार के बारे में अच्छी जानकारी है। कुछ वक्त पूर्व जाबिर ने गर्लफ्रैंड जैनब और मौसेरे भाई सईद हुसैन के साथ मिल कर हम्जा गामरेंट के नाम से फर्म बनाई थी।
बिक्री से ज्यादा जीएसटी आने पर हुआ संदेह
अर्थव आर्या ने पुलिस को बताया था कि उनकी कंपनी के नाम का दुरुपयोग कर जीएसटी बिल बनाए जा रहे हैं। जितने का माल उन्होंने बेचा नहीं। उससे ज्यादा के बिल तैयार हो चुके हैं। इसके बाद ही एसटीएफ ने जांच शुरू की थी। एएसपी के मुताबिक हम्जा गारमेंट से बेचे जाने वाले सामान की बिलिंग मेहरकारी चिकन के नाम से आरोपी करते थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।