Roadways Diesel Theft Syndicate Busted Two Arrested Near Kaiserbagh Bus Station रोडवेज बस से डीजल चोरी करते चालक सहित दो पकड़े गए, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsRoadways Diesel Theft Syndicate Busted Two Arrested Near Kaiserbagh Bus Station

रोडवेज बस से डीजल चोरी करते चालक सहित दो पकड़े गए

Lucknow News - -कैसरबाग के एआरएम ने रंगे हाथ दोनों को पकड़ा -कहा, डीजल चोरी सिंडिकेंट में 40

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 26 April 2025 11:33 PM
share Share
Follow Us on
रोडवेज बस से डीजल चोरी करते चालक सहित दो पकड़े गए

कैसरबाग बस अड्डा के पास रोडवेज बस से डीजल चोरी करते हुए एक बस के चालक सहित एक अन्य व्यक्ति को रोडवेज विभाग की टीम ने पकड़ा। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि रोडवेज बसों से डीजल चुराने वाला सिंडिकेट काफी दिन से सक्रिय है। कैसरबाग के एआरएम योंगेद्र सेठ के नेतृत्व में यह सफलता मिली है। उन्होंने बताया कि इस सिंडिकेट में करीब 40 से ज्यादा लोगों के शामिल होने की आशंका है। बताया कि उनके रोडवेज की बसों से डीजल चोरी किए जाने की जानकारी हुई। इस पर उन्होंने अपनी एक गुप्त टीम बनाई और उसे डीजल चोरी करने वालों की पहचान करने के लिए लगा दिया। उन्होंने बताया कि शनिवार की सुबह बहराइच डिपो की एक बस के चालक ने अपने कंडक्टर से कहा कि बस का पंक्चर हुआ टायर बनवाने जा रहा है। वह अकेले ही बस को कैसरबाग बस स्टेशन से लेकर नारी निकेतन के पास पहुंचा। वहां एक दीवार के पास जाकर बस रोक दिया। एआरएम ने बताया कि इसकी जानकारी मिलने पर वह वहां पहुंच गए। देखा कि चालक ने दीवार की आड़ में बस से डीजल निकालना शुरू किया। इस बीच एक और आदमी वहां आया। दोनों को उन्होंने रंगे हाथ पकड़ लिया। एआरएम ने बताया कि आरोपियों के मोबाइल को लेकर चेक किया गया तो पता चला कि करीब 40 से ज्यादा लोग इस सिंडिकेट में शामिल हैं। एआरएम ने बताया कि चालक ने स्वीकार किया है कि वह करीब ढाई साल से इस काम में लगा है। पकड़े गए उसके साथी ने भी कई राज उगले हैं। योगेंद्र सेठ ने बताया कि पूछताछ में और भी कई लोगों के नाम सामने आए हैं। फिलहाल पूछताछ की जा रही है। कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।