बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी आग में लाखों की संपत्ति जली
टाटा पंच कार, बाइक और भैंस भी आग की भेंट चढ़ेआग की चपेट में आकर एक टाटा पंच कार, एक मोटरसाइकिल, एक साइकिल, एक भैंस का बच्चा, तथा घरों में रखे लाखों रुपये के अनाज, कपड़े और खाद्य सामग्री भी नष्ट हो गए।...

टाटा पंच कार, बाइक और भैंस भी आग की भेंट चढ़े तेज पछुआ हवा के कारण आग ने लिया विकराल रूप विजयीपुर ,एक संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के हंकारपुर गांव स्थित बीन टोली में शनिवार दोपहर अचानक बिजली के शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। इसमें आधा दर्जन घर जलकर राख हो गए। आग की चपेट में आकर एक टाटा पंच कार, एक मोटरसाइकिल, एक साइकिल, एक भैंस का बच्चा, तथा घरों में रखे लाखों रुपये के अनाज, कपड़े और खाद्य सामग्री भी नष्ट हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हरिद्वार बीन के घर में अचानक बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लगी। आग तेजी से फैलने लगी और आसपास के लोग आग बुझाने का प्रयास करने लगे, लेकिन बिजली चालू रहने के कारण पानी डालने की हिम्मत नहीं हो रही थी। तत्काल बिजली विभाग को सूचना दी गई और बिजली आपूर्ति काटी गई। साथ ही फायर ब्रिगेड को भी सूचित किया गया। बिजली कटने तक तेज पछुआ हवा के चलते आग ने आसपास के घरों को भी अपनी चपेट में ले लिया। फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों और ग्रामीणों के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया गया। लेकिन, तब तक हरिद्वार बीन, अर्जुन बीन, अतीबल बीन, खेन्हर बीन, ललन बीन, हीरालाल बीन, कैलाश बीन और श्रीदयाल बीन के घर पूरी तरह जल चुके थे। अंचल प्रशासन द्वारा क्षति का आकलन कराया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।