Wedding Bus Accident in Kuchaykot Seven Injured in Flip बारातियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलटी, सात जख्मी, Gopalganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsWedding Bus Accident in Kuchaykot Seven Injured in Flip

बारातियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलटी, सात जख्मी

- श्रीपुर के मगहा से विशंभरपुर के सलेहपुर से लौट रही थी बारातकेंद्र में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया। घायलों में विजयपुर थाना क्षेत्र के भिंगरी गांव के गोलू...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजSat, 26 April 2025 11:24 PM
share Share
Follow Us on
बारातियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलटी, सात जख्मी

- श्रीपुर के मगहा से विशंभरपुर के सलेहपुर से लौट रही थी बारात - घायलों का स्थानीय सीएचसी में किया गया रात को इलाज कुचायकोट। एक संवाददाता स्थानीय थाना क्षेत्र के भठवां-सिसवा पथ पर शुक्रवार की रात भठवां गांव के समीप बारातियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई। हादसे में बस में सवार सात बाराती घायल हो गए। अन्य बारातियों के सहयोग से सभी घायलों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया। घायलों में विजयपुर थाना क्षेत्र के भिंगरी गांव के गोलू कुमार, फुलवरिया थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर के रामप्रवेश, मीरगंज थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव के मुंशी साह, गोपालपुर थाना क्षेत्र के सवनही गांव के अर्जुन राम, कुचायकोट के बनकट गांव के बृजराज बैठा व सेराज मियां तथा कटेया थाना क्षेत्र के बनकटिया के कमलेश बैठा शामिल हैं। हादसे के बाद मच गई अफरा-तफरी बताया गया कि श्रीपुर थाना क्षेत्र के मगहा गांव निवासी अशोक बैठा के घर से विशंभरपुर थाना क्षेत्र के सालेहपुर गांव में बारात गई थी। भोजन के बाद शुक्रवार की रात सभी बाराती बस में सवार होकर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान जैसे ही बस भठवां तीनमुहानी के समीप पहुंची, चालक का नियंत्रण बस से हट गया और बस गड्ढे में पलट गई। हादसे के बाद बस में सवार बारातियों में अफरा-तफरी मच गई। बस में सवार यात्रियों व पीछे से आ रहे अन्य बारातियों की मदद से सभी घायलों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। रात में ही बारातियों ने बस को खाई से निकलवाया और उसी बस से अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।