पाकिस्तनी एक्ट्रेस सबीना फारूक भड़कीं, पाकिस्तानी सोशल मीडिया को लगाई फटकार, बोलीं- मजाक नहीं है
Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी सेलेब्स हानिया आमिर, फवाद खान, माहिरा खान आदि ने दुख जताया है। वहीं सबीना फारूक ने पाकिस्तानी सोशल मीडिया और भारतीय मीडिया को फटकार लगाई है।

कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की जान चली गई। इस घटना ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। सिर्फ बॉलीवुड सेलेब्स ने ही इस घटना की निंदा नहीं की है, पाकिस्तानी सेलेब्स ने भी इस हमले की आलोचना की है। हानिया आमिर, फवाद खान, माहिरा खान आदि ने दुख जाहिर किया है। वहीं पाकिस्तानी एक्टर फरहान सईद और सबीना फारूक ने भारतीय मीडिया पर ‘नफरत फैलाने’ का आरोप लगाया है।
‘हर आपदा में अवसर नहीं ढूंढना होता है’
सबीना फारूक ने लिखा, “चाहे फिलिस्तीन हो या पहलगाम, लोगों को उनके प्रियजनों के सामने मारा जा रहा है, घर नष्ट किए जा रह हैं। जो मर गए वे चले गए, और जो बच गए वे हर दिन मर रहे हैं। हम उस दर्द की कल्पना भी नहीं कर सकते जिससे वे इस वक्त गुजर रहे हैं। कृपया, पाकिस्तानी सोशल मीडिया, सबकुछ मजाक नहीं है। थोड़ी सहानुभूति रखें। और भारतीय मीडिया, नफरत न फैलाएं और लोगों का ब्रेनवॉश न करें। हर आपदा में अवसर नहीं ढूंढना होता है।”
‘जिम्मेदारी से काम करें’
शुक्रवार के दिन फरहान ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर लिखा, “पहलगाम में जो कुछ हुआ, वह बहुत दुखद है, लेकिन भारतीय मीडिया को देखना उतना ही शर्मनाक है। यह पहली बार नहीं है और मुझे यकीन है कि यह आखिरी बार भी नहीं होगा। यह और भी बदतर होता जाएगा। अपनी टीआरपी के लिए वे कुछ भी बोल देंगे और अगर भगवान न करे इन दोनों देशों के बीच जंग छीड़ गई, तो वे सबसे पहले भागेंगे और दोनों देशों के लोगों को नुकसान उठाना पड़ेगा! जिम्मेदारी से काम करें!”
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।