Kesari 2 Actor Akshay Kumar opened up about the impact of his films says audience criticism hurts sometimes अक्षय कुमार बोले- मैं तब आराम करूंगा जब तक इस दुनिया में नहीं रहूंगा, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडKesari 2 Actor Akshay Kumar opened up about the impact of his films says audience criticism hurts sometimes

अक्षय कुमार बोले- मैं तब आराम करूंगा जब तक इस दुनिया में नहीं रहूंगा

अक्षय कुमार ने कहा कि वह रुकना नहीं चाहते हैं। उन्होंने कहा कि वह तब तक काम करते रहेंगे जब तक जिंदा हैं। इतना ही नहीं, अक्षय कुमार ने लोगों से मिलने वाली आलोचना पर भी खुलकर बात की।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानFri, 25 April 2025 09:08 PM
share Share
Follow Us on
अक्षय कुमार बोले- मैं तब आराम करूंगा जब तक इस दुनिया में नहीं रहूंगा

अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फिल्म ‘केसरी: चैप्टर 2’ की वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं। ये फिल्म 18 अप्रैल के दिन सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। आठ दिनों में इस फिल्म ने 48.78 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। इसी बीच, अक्षय कुमार ने इंटरव्यू दिया है। उन्होंने इस इंटरव्यू में बताया कि उनकी फिल्मों की वजह से समाज में बदलाव आया है और उन्हें इस बात पर गर्व है।

जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें सोशल मैसेज वाली फिल्में बनाने पर गर्व होता है? तब उन्होंने कहा, “मैंने एक बार नहीं कई बार गर्व महसूस किया है। ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ देखने के बाद, लोगों ने शौचालय को गंभीरता से लेना शुरू कर दिया और घर में इसे बनवाने लगे। ‘पैडमैन’ के बाद भी लोग घर में पीरियड्स के बारे में खुलकर बात करने लगे।”

अक्षय ने आगे कहा, “बेटियां अब अपने पिता के सामने पीरियड्स पर बात करती हैं। अपना दर्द बयां करती हैं और सैनिटरी पैड खरीदकर लाने के लिए भी कहती हैं। मैंने सेक्स एजुकेशन पर ‘OMG 2’ भी बनाई। मैंने लोगों को बताया कि ये कितना जरूरी है। जब लोग इन कहानियों से जुड़ते हैं और सीखते हैं, तो एक अभिनेता के तौर पर मुझे बहुत संतोष मिलता है।”

अक्षय ने दर्शकों से मिलने वाली आलोचनाओं पर रिएक्ट किया। अक्षय ने कहा, “दर्शक ही मालिक हैं, क्योंकि वे मेरी फिल्म देखने के लिए पैसे भरते हैं। जब वे मेरे लिए ताली बजाते हैं, तो अच्छा लगता है। जब वे आलोचना करते हैं, तो मुझे सीखने को मिलता है। मैं हमेशा अपने काम को और बेहतर करना चाहता हूं। अगर मुझे सच्ची प्रतिक्रिया मिलती है, तो मैं इसे कभी नजरअंदाज नहीं करता। चाहे वह स्क्रिप्ट का चुनाव हो या भूमिका का चयन।”

अक्षय ने आगे कहा, "कई बार हुआ है जब लोगों ने कहा है, ‘कुछ अलग करो’ इसलिए, मैंने अलग-अलग फिल्में करने की भी कोशिश की। कभी-कभी उनकी बुरा भी लगता है, लेकिन अगर यह दिल से की जाती है, तो यह आपको बेहतर बनाती है।"

अक्षय ने अपनी बात खत्म करते हुए कहा, “मैं रुकना नहीं चाहता। मैं काम करते रहना चाहता हूं। यह एक छोटी सी जिंदगी है। मैं आराम करके अपनी जिंदगी को छोटा नहीं करना चाहता। मैं चाहता हूं कि यह बड़ी हो। मैं तब आराम करूंगा जब तक इस दुनिया में नहीं रहूंगा। सरल शब्दों में, मैं तब तक काम करता रहूंगा जब तक वे मुझे शूट नहीं कर देते।”

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।