बीते 12 महीनों में जमकर चला इस बाइक का जादू; एक्टिवा, शाइन, पल्सर भी छूटे पीछे, बिक्री में बनी नंबर-1
भारतीय ग्राहकों के बीच टू-व्हीलर की डिमांड में लगातार तेजी देखी जा रही है। अगर बीते FY 2025 में हुई इस सेगमेंट के बिक्री की बात करें तो एक बार फिर हीरो स्प्लेंडर ने पोजीशन हासिल कर लिया।

भारतीय ग्राहकों के बीच टू-व्हीलर की डिमांड में लगातार तेजी देखी जा रही है। अगर बीते फाइनेंशियल ईयर 2025 में हुई इस सेगमेंट के बिक्री की बात करें तो एक बार फिर हीरो स्प्लेंडर (Hero Splendor) ने पोजीशन हासिल कर लिया। बता दें कि हीरो स्प्लेंडर ने इस दौरान कुल 34,98,449 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की। इस दौरान सालाना आधार पर हीरो स्प्लेंडर की बिक्री में 6.23 पर्सेंट की बढ़ोतरी देखी गई। इस बिक्री के दम पर हीरो स्प्लेंडर का मार्केट शेयर भी 26.05 पर्सेंट हो गया। आइए जानते है इस दौरान 10 सबसे ज्यादा बिकने वाले टू-व्हीलर की बिक्री के बारे में विस्तार से।
27% बढ़ गई होंडा शाइन की बिक्री
बिक्री कि लिस्ट में दूसरे नंबर पर होंडा एक्टिवा रहा। होंडा एक्टिवा ने इस दौरान 11.80 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 25,20,520 यूनिट स्कूटर की बिक्री की। जबकि तीसरे नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में होंडा शाइन रही। होंडा शाइन ने इस दौरान 27.54 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 18,91,399 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की। इसके अलावा, चौथे नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में बजाज पल्सर रही। बजाज पल्सर ने इस दौरान 6.04 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 13,25,816 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की।
सातवें नंबर पर रहा सुजुकी एक्सेस
दूसरी ओर बिक्री की इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर टीवीएस जूपिटर रहा। टीवीएस जूपिटर ने इस दौरान 31.06 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 11,07,285 यूनिट स्कूटर की बिक्री की। जबकि छठे नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट हीरो एचएफ डीलक्स रही। एचएफ डीलक्स ने इस दौरान 6.10 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 9,72,119 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की। इसके अलावा, सातवें नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में सुजुकी एक्सेस रहा। सुजुकी एक्सेस ने इस दौरान 14.64 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 7,27,458 यूनिट स्कूटर की बिक्री की।
दसवें नंबर पर रही बजाज प्लैटिना
बिक्री की इस लिस्ट में आठवें नंबर पर टीवीएस एक्सएल रहा। टीवीएस एक्सएल ने इस दौरान 4.15 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 5,01,813 यूनिट टू–व्हीलर की बिक्री की। जबकि नौवें नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में टीवीएस अपाचे रही। टीवीएस अपाचे ने इस दौरान 18.08 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 4,46,218 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की। जबकि दसवें नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में बजाज प्लैटिना रही। बजाज प्लैटिना ने इस दौरान 12.69 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 4,38,740 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।