₹1 करोड़ रुपये से ज्यादा की इस लग्जरी एमपीवी को भी ग्राहकों ने खूब खरीदा, करीब 200% बढ़ गई बिक्री
टोयोटा ने अपने लॉन्च के बाद से ही वेलफायर के साथ लग्जरी MPV सेगमेंट में तूफान मचा दिया है। बता दें कि टोयोटा वेलफायर (Toyota Vellfire) ने FY 2025 में कुल 1,155 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की।

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) ने अपने लॉन्च के बाद से ही वेलफायर के साथ लग्जरी MPV सेगमेंट में तूफान मचा दिया है। टोयोटा वेलफायर (Toyota Vellfire) ने अप्रैल, 2024 से मार्च, 2024 के बीच इस MPV ने कुल 1,155 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की। जबकि FY 2024 में इस एमपीवी को 400 नए ग्राहक मिले। बता दें कि इस दौरान वेलफायर की बिक्री में सालाना आधार पर 189 पर्सेंट की तेजी देखी गई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, टोयोटा वेलफायर FY 25 में 1.3 करोड़ रुपये से ऊपर के सेगमेंट में भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली लग्जरी गाड़ी थी।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखें

Toyota Vellfire
₹ 1.22 - 1.32 करोड़

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Lexus RX
₹ 95.8 लाख - 1.18 करोड़

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Audi Q8 Sportback e-tron
₹ 1.19 - 1.32 करोड़

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Kia EV9
₹ 1.3 करोड़

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

BMW iX
₹ 1.21 - 1.4 करोड़

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

BMW X7
₹ 1.3 - 1.34 करोड़

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
धांसू हैं एमपीवी के फीचर्स
टोयोटा वेलफायर के केबिन में ग्राहकों को 14-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 14-कलर एंबिएंट लाइटिंग, फुली डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 15-स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम, डुअल पेन सनरूफ और वायरलेस फोन चार्जिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। जबकि सेफ्टी के लिए कार में 6-एयरबैग, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल और ऑल व्हील डिस्क ब्रेक भी मौजूद है। भारतीय ग्राहकों के लिए यह एमपीवी दो वैरिएंट हाई और वीआईपी एग्जीक्यूटिव लॉन्ज में उपलब्ध है।
इतनी है एमपीवी की कीमत
अगर पावरट्रेन की बात करें तो टोयोटा फायर में 2.5-लीटर का पेट्रोल हाइब्रिड इंजन दिया गया है जो 193bhp की अधिकतम पावर और 240Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। कार के इंजन को ई सीवीटी गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। ग्राहकों के लिए टोयोटा वेलफायर 3 कलर ऑप्शन ब्लैक, प्रिसियस मेटल और प्लैटिनम व्हाइट पर्ल में उपलब्ध है। मार्केट में टोयोटा वेलफायर की एक्स-शोरूम कीमत 1.20 करोड रुपये से लेकर 1.30 करोड रुपये तक जाती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।