Grand Installation Ceremony of 11 Babosa Deities in Farbisganj मेरे सर पर रख दो हाथ बाबोसा...पर जमकर थिरके भक्त, Araria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAraria NewsGrand Installation Ceremony of 11 Babosa Deities in Farbisganj

मेरे सर पर रख दो हाथ बाबोसा...पर जमकर थिरके भक्त

फारबिसगंज में परम आराधिका मंजू बाईसा के सान्निध्य में 11 बाबोसा भगवान की प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा एवं भजन जागरण का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में भक्तों की भारी भीड़ थी, और भजन गायक भरत छाजेड़ ने भजनों...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाTue, 27 May 2025 12:31 AM
share Share
Follow Us on
मेरे सर पर रख दो हाथ बाबोसा...पर जमकर थिरके भक्त

भक्तिभाव व धूमधाम से 11 बाबोसा भगवान की प्रतिमाओं की हुई प्राण प्रतिष्ठा फारबिसगंज, एक संवाददाता। परम आराधिका मंजू बाईसा के दिव्य पावन सान्निध्य में फारबिसगंज में सोमवार को श्री बाबोसा भगवान की 11 प्रतिमाओं का महाभिषेक-सह वितरण एवं विशाल भजन जागरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर स्थानीय रेणु सार्वजनिक पुस्तकालय परिसर स्थित श्री बालाजी बाबोसा मंदिर परिसर में दिनभर धार्मिक अनुष्ठान होते रहे। इससे पूर्व परम आराधिका मंजू बाईसा के फ़ारबिसगंज पहुंचने पर महिलाओं ने उनका माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान आराधिका मंजू बाईसा ने सभी भक्तों को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

इस अवसर पर पूरे मंदिर परिसर को आकर्षक फूलों से सजाया गया था। भक्तों की भारी भीड़ के बीच दिल्ली से आये आमंत्रित भजन गायक भरत छाजेड़ ने एक से बढ़ कर एक भजनों की प्रस्तुति कर माहौल को भक्तिमय बना दिया। गायक भरत छाजेड़ द्वारा प्रस्तुत भजन मेरे सर पर रख दे हाथ बाबोसा....पर भक्त झूमने पर मजबूर हो गये। वहीं भजन सुन ले चुरू वाले मुझे तेरा ही आसरा है... पर महिलाएं जमकर नृत्य करने लगी। इस दौरान बाबोसा के जयकारों से पूरा इलाका गुंजायमान हो उठा। इस मौके पर मंजू बाईसा ने दीप व अखंड ज्योत प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। 'हिन्दुस्तान' से खास बातचीत में परम आराधिका मंजू बाईसा ने बताया कि फारबिसगंज में आज 11 भक्तों के घरों में श्री बालाजी बाबोसा भगवान की प्रतिमाओं की प्राण-प्रतिष्ठा की जा रही है। कहा कि पूरे भारत व नेपाल राष्ट्र में 154 मंदिर बाबोसा महाराज के है। जल्द ही 155 वां भव्य मंदिर बंगाल के रायगंज में स्थापित किया जा रहा है। कहा कि भारत व नेपाल में बाबोसा महाराज की 750 गोल्डन प्रतिमा भक्तों के घरों में विराजमान हैं। मंच का सफल संचालन दिल्ली से आये परम भक्त अजय बैद ने किया। इस मौके पर सुमन डागा, छोटू बैद,विनीत लुनिया, देवेंद्र बैगानी, जेपी जैन,हेमंत चंडालिया,अजय झाबक,संजय नौलखा, संजय बछावत, तोलाराम बैगानी,बंटी राखेचा,पिंटू दुगड़,प्रमित चैनवाला,मनोज बछावत,पुजारी विट्टू पंडित के सुमन अग्रवाल, सुशीला दफ्तरी, ममता बछावत, निशा राखेचा,प्रीत पुगलिया, संतोष भंसाली,ललिता डागा, विनीता बछावत के अलावे सैकड़ो की संख्या में महिलाएं पुरुष व बच्चे शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।