स्वास्थ्य एवं आरोग्य कार्यक्रम के तहत शिक्षकों का हुआ प्रशिक्षण
गोह, संवाद सूत्र य स्वास्थ्य एवं आरोग्य कार्यक्रम के तहत शिक्षको का चार दिवसीय प्रशिक्षण गुरुवार को शुरू हुआ। उद्घटान बीई

गोह के गौतम बुद्ध नगर भवन में विद्यालय स्वास्थ्य एवं आरोग्य कार्यक्रम के तहत शिक्षको का चार दिवसीय प्रशिक्षण गुरुवार को शुरू हुआ। उद्घटान बीईओ सहित अन्य गण्यमान्य लोगों ने संयुक्त रूप से किया। वक्ताओं ने कहा कि शिक्षकों को अपने के साथ बच्चो के स्वास्थ्य पर ध्यान रखना चाहिए। किशोरावस्था एवं बच्चों में शारीरिक एवं मानसिक परिवर्तन होने पर उनके विशेष देखभाल व मार्गदर्शन की जरूरत है। इसे ध्यान में रखते हुए स्कूल के नामित दो-दो शिक्षको को प्रशिक्षित किया जा रहा है। प्रखंड में 94 मिडिल स्कूल एवं 23 उच्च माध्यमिक विद्यालय के कुल 222 शिक्षक एवं शिक्षिकाएं को प्रशिक्षित किया जा रहा है। यह प्रशिक्षण 31 मार्च तक चलेगा। इस मौके पर साधनसेवी मधु कुमारी, संजीत कुमार, कुंदन कुमार एवं उपमा कुमारी प्रशिक्षण बड़े रही है। प्रशिक्षण के उद्घाटन सत्र के मौके पर सुनील कुमार, रंजीत सिंह, अकाउंटेंट अमरेंद्र कुमार, बीआरपी सच्चिदानंद मिश्र, कन्हैया लाल सहित आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।