Judicial Officials Condemn Brutal Murder of Innocent Tourists in Pahalgam Kashmir न्यायिक अधिकारियों ने दी श्रद्धांजलि, Bagaha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsJudicial Officials Condemn Brutal Murder of Innocent Tourists in Pahalgam Kashmir

न्यायिक अधिकारियों ने दी श्रद्धांजलि

बेतिया में न्यायिक अधिकारियों ने कश्मीर के पहलगांव में बेगुनाह पर्यटकों की हत्या की कड़ी निंदा की। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश आनंद नंदन सिंह के नेतृत्व में न्यायालय कर्मियों ने दो मिनट का मौन रखकर...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाSat, 26 April 2025 09:54 PM
share Share
Follow Us on
न्यायिक अधिकारियों ने दी श्रद्धांजलि

बेतिया, विधि संवाददाता। कश्मीर के पहलगांव में निहत्थे बेकसूर पर्यटकों की निर्मम हत्या की न्यायिक अधिकारी एवं कर्मियों ने निंदा की है। व्यवहार न्यायालय परिसर में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश आनंद नंदन सिंह के नेतृत्व में समस्त न्यायिक अधिकारियों समेत न्यायालय कर्मियों ने दो मिनट का मौन रख हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की। एडीजे प्रमोद कुमार यादव ने कहा कि इस कायराना हमले ने भारतीयों की आत्मा को झकझोर कर रख दिया है। निहत्थे पर्यटकों पर हमला करना कहीं से भी जायज नहीं ठहराया जा सकता है। यह पूरी तरह कायराना हमला है। इसकी जितनी निंदा की जाय कम है। अवसर पर उपस्थित न्यायिक अधिकारी एवं कर्मियों ने इसे मानवता को शर्मसार करने वाली घटना बताया। कहा कि देश-दुनिया ने इसकी कड़ी शब्दों में आलोचना की है। मौके पर समस्त न्यायिक पदाधिकारी एवं कर्मियों के द्वारा दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण कर शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना जताई ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।