न्यायिक अधिकारियों ने दी श्रद्धांजलि
बेतिया में न्यायिक अधिकारियों ने कश्मीर के पहलगांव में बेगुनाह पर्यटकों की हत्या की कड़ी निंदा की। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश आनंद नंदन सिंह के नेतृत्व में न्यायालय कर्मियों ने दो मिनट का मौन रखकर...
बेतिया, विधि संवाददाता। कश्मीर के पहलगांव में निहत्थे बेकसूर पर्यटकों की निर्मम हत्या की न्यायिक अधिकारी एवं कर्मियों ने निंदा की है। व्यवहार न्यायालय परिसर में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश आनंद नंदन सिंह के नेतृत्व में समस्त न्यायिक अधिकारियों समेत न्यायालय कर्मियों ने दो मिनट का मौन रख हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की। एडीजे प्रमोद कुमार यादव ने कहा कि इस कायराना हमले ने भारतीयों की आत्मा को झकझोर कर रख दिया है। निहत्थे पर्यटकों पर हमला करना कहीं से भी जायज नहीं ठहराया जा सकता है। यह पूरी तरह कायराना हमला है। इसकी जितनी निंदा की जाय कम है। अवसर पर उपस्थित न्यायिक अधिकारी एवं कर्मियों ने इसे मानवता को शर्मसार करने वाली घटना बताया। कहा कि देश-दुनिया ने इसकी कड़ी शब्दों में आलोचना की है। मौके पर समस्त न्यायिक पदाधिकारी एवं कर्मियों के द्वारा दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण कर शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना जताई ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।