वाहन जांच को ले सड़क पर उतरे एसपी
बगहा में पुलिस ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए वाहन जांच अभियान चलाया। एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बाजार और चौक चौराहों पर वाहनों की जांच की। बिना कागजात और हेलमेट के चालकों पर जुर्माना लगाया गया। इस...
बगहा, नगर प्रतिनिधि। पुलिस जिला में विधि व्यवस्था बनी रहे एवं अपराधियों पर अंकुश लगाया जा सके। इसको लेकर लगातार वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार की देर शाम एसपी सुशांत कुमार सरोज ने सड़क पर उतरकर बगहा बाजार सहित आसपास के चौक चौराहों पर वाहनों की जांच की। इस दौरान वाहनों के कागजातों सहित दो पहिया वाहन चालकों के लिए हेलमेट एवं आवश्यक कागजातों की जांच करते हुए चालकों को दिशा निर्देश दिया गया। साथ ही बिना कागजात व हेलमेट के वाहन चलाने वाले चालकों पर जुर्माना भी लगाया गया। एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि इस दौरान बगहा पुलिस के विभिन्न थानों की पुलिस के द्वारा 81 हजार का जुर्माना लगाया गया। वारंटो के निष्पादन एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी को लेकर भी पुलिस जिला में अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस जिला के विभिन्न थानों की पुलिस के द्वारा 31 वारंटो का निष्पादन किया गया तो विभिन्न मामलों में 16 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई। जिन्हें पूछताछ के बाद न्याययिक हिरासत में भेज दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।