Banka District Pre-Exam Briefing for Office Attendant Recruitment Scheduled for May 11 2025 बांका में 15 केन्द्रों पर होगी 11 मई को कार्यालय परिचारी प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा, Banka Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBanka NewsBanka District Pre-Exam Briefing for Office Attendant Recruitment Scheduled for May 11 2025

बांका में 15 केन्द्रों पर होगी 11 मई को कार्यालय परिचारी प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा

बांका। एक संवाददाताबांका। एक संवाददाता प्रभारी जिला पदाधिकारी सह डीडीसी अंजनी कुमार एवं एसपी उपेन्द्रनाथ वर्मा की अध्यक्षता में गुरूवार को

Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाFri, 9 May 2025 04:27 AM
share Share
Follow Us on
बांका में 15 केन्द्रों पर होगी 11 मई को कार्यालय परिचारी प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा

बांका। एक संवाददाता प्रभारी जिला पदाधिकारी सह डीडीसी अंजनी कुमार एवं एसपी उपेन्द्रनाथ वर्मा की अध्यक्षता में गुरूवार को कार्यालय परिचारी हेतु प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने हेतु संयुक्त ब्रीफिंग समाहरणालय सभा कक्ष में की गई। जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि कार्यालय परिचारी हेतु प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा दिनांक-11.05.2025 को एकल पाली में 12.00 बजे मध्य० से 02.00 बजे अप० तक लिखित परीक्षा आयोजित की जायेगी। बांका जिला में परीक्षा संपन्न कराने हेतु कुल-15 (पन्द्रह) परीक्षा केन्द्र निर्धारित है। कार्यालय परिचारी पद पर नियुक्ति / चयन से संबंधित परीक्षा कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए पेट्रोलिंग मैजिस्ट्रेट / स्टैटिक मैजिस्ट्रेट / केन्द्र प्रेक्षक , उड़नदस्ता, केन्द्राधीक्षक, सहायक केन्द्राधीक्षक एवं परीक्षा कर्त्तव्य से जुड़े हुए सभी पदाधिकारियों/कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।

अभ्यर्थियों के लिए प्रवेश का समय 09.00 बजे से 11.00 बजे पूर्वाहन है। परीक्षा के सफल संचालन के लिए एडीएम अजीत कुमार, को सहायक परीक्षा संयोजक नामित किया गया है। उम्मीदवार ई एडमिट कार्ड आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.bssc.bihar.gov.in या onlinebssc.com से डाउनलोड कर सकते हैं। यह ई एडमिट कार्ड ही परीक्षा में प्रवेश हेतु मान्य होगा। परीक्षार्थियों को पहचान के लिए एक फोटोयुक्त पहचान-पत्र अनिवार्य रूप से साथ लाना होगा। दिव्यांग अभ्यर्थियों को अपना दिव्यांगता प्रमाण-पत्र मूल रूप में अनिवार्यतः लाना होगा। परीक्षा 11 मई 2025 को निर्धारित है। परीक्षा केंद्र में प्रवेश प्रारंभ समय से तीन घंटे पहले, यानी सुबह 9:00 बजे से शुरू होगा। इस दौरान उम्मीदवारों की सघन तलाशी की जाएगी और प्रवेश केवल ई एडमिट कार्ड पर छपे फोटो और पहचान-पत्र के सत्यापन के बाद ही दिया जाएगा। किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष में मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ, वाईदृफाई गैजेट, इलेक्ट्रॉनिक पेन, पेजर, इत्यादि जैसी इलेक्ट्रॉनिक सामग्री ले जाने की अनुमति नहीं दी जायेगी। प्रभारी यातायात, बांका को निर्देश दिया गया है कि परीक्षा तिथि को ट्रैफिक व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए स्वयं भी भ्रमणशील रहकर यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से सुदृढ करेंगे। कार्यपालक अभियंता, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, बांका को निदेश दिया गया है कि कार्यालय परिचारी परीक्षा के दौरान सभी परीक्षा केन्द्रों पर निर्वाध रूप से विद्युत आपूर्ति करना सुनिश्चित करेंगे। कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण प्रमंडल, बांका को निदेश दिया गया है कि कार्यालय परिचारी परीक्षा केन्द्रों पर पेयजल की समुचित व्यवस्था करना सुनिश्चित करेंगे। परीक्षा अवधि में किसी आकस्मिक दुर्घटना को रोकने हेतु सिविल सर्जन, बांका को निर्देशित किया गया है कि वे आवश्यक जीवनरक्षक दवाओं के साथ चिकित्सा दल को एम्बुलेंस के साथ नियंत्रण कक्ष में प्रतिनियुक्त करना सुनिश्चित करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।