बांका : घर के सामने से चुराई बाइक, केस दर्ज
अमरपुर के वार्ड नंबर पांच के बनियाचक मोहल्ले से बुधवार रात एक बाइक चोरी हो गई। बाइक के मालिक संतोष पोद्दार ने बताया कि उन्होंने बाइक को घर के सामने खड़ा किया था, लेकिन सुबह जब वह बाहर आए तो बाइक गायब...
Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाFri, 18 April 2025 04:10 AM

अमरपुर (बांका), निज संवाददाता। अमरपुर नगर पंचायत के वार्ड नंबर पांच बनियाचक मोहल्ले से बुधवार की देर रात चोरों ने एक बाइक चुरा ली। बाइक मालिक संतोष पोद्दार ने बताया कि वह बुधवार की रात में अपनी बाइक अपने घर के सामने खड़ी कर दी तथा वह परिजनों के साथ घर के अंदर चले गए। गुरुवार की सुबह जब वह घर से बाहर निकले तो देखा कि बाइक गायब हो गई है। उन्होंने काफी खोजबीन की लेकिन बाइक का कहीं पता नहीं चला। उन्होंने थाना में आवेदन देकर पुलिस से बाइक बरामद करने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।