Massive Celebration at Lakhpura and Punjwara Kali Temples Devotees Flock for Annual Rituals काली मंदिर में पूजा करने उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, Banka Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBanka NewsMassive Celebration at Lakhpura and Punjwara Kali Temples Devotees Flock for Annual Rituals

काली मंदिर में पूजा करने उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

मंगलवार को पंजवारा काली मंदिर में पूजा को लेकर श्रद्धालुओं लगी भीड़।मंगलवार को पंजवारा काली मंदिर में पूजा को लेकर श्रद्धालुओं लगी भीड़। पंजवारा(बांका

Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाWed, 12 Feb 2025 03:21 AM
share Share
Follow Us on
काली मंदिर में पूजा करने उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

पंजवारा(बांका),निज प्रतिनिधि। मंदार क्षेत्र के प्रसिद्ध शक्तिपीठ लखपुरा स्थित काली मंदिर व पंजवारा काली मंदिर में मंगलवार को भंडारा पूजनोत्सव का द्वितीय समारोह संपन्न हो गया।दोनों ही जगहों पर मंदिर परिसर में दर्शन पूजन के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतार सुबह से ही लगी रही।एक दिन पूर्व से ही विशेषकर लखपुरा काली मंदिर में दूर-दराज के श्रद्धालुओं का जुटान हो गया था।कमोवेश पंजवारा स्थित मंदिर में भी यही स्थिति बनी रही।लखपुरा स्थित काली मंदिर का इतिहास 250 वर्ष पुराना है।पूर्व में यहां के श्रद्धालु पूर्वजों द्वारा माता को दूसरे जगह से लाकर स्थापित किया गया था।फिर यहीं से लखपुरा के श्रद्धालु ब्राह्मण भक्त ने पंजवारा में मंदिर निर्माण कर माता की पूजा-अर्चना शुरु की।तब से ही प्रत्येक वर्ष माघ मास के शुक्ल पक्ष के प्रथम एवं द्वितीय मंगलवार को विशेष वार्षिक पूजनोत्सव का आयोजन किया जाता है।इस मौके पर विशाल भंडारा पूजा का आयोजन होता है।इस अवसर पर दोनों जगहों पर एक दिवसीय मेला भी लगता है।पूजा के लिए श्रद्धालुओं का तांता देर शाम तक मंदिर परिसर में लगा रहा।ढ़ोल नगाड़े एवं माता के जयकारों की गूंज से वातावरण भक्तिमय हो गया। मान्यता है कि यहां श्रद्धालु द्वारा मनौती के रूप में आस्थानुसार बकरे की बलि दी जाती है। श्रद्धालुओं का मानना है कि सर्व मंगला काली मां के दरबार में सच्चे दिल से मन्नत मांगने पर सबकी मुरादें अवश्य पूरी होती है।कोई भी मांं के दरबार से खाली हाथ लौटकर नहीं जाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।