एक भी आरोपी नहीं हुआ गिरफ्तार
धोरैया के धनकुंड सीमाक्षेत्र में पुलिस ने मंगलवार को हथियार बरामद किए। अपराधियों ने पुलिस पर हमला किया और पिस्टल छीनने का प्रयास किया। दो दिन बाद भी सभी अपराधी गिरफ्त से बाहर हैं। एसडीपीओ अर्चना...

धोरैया। धोरैया धनकुंड सीमाक्षेत्र क़े जोठा बहियार मे मंगलवार को पुलिस द्वारा बरामद किये गए हथियार व अपराधियों क़े द्वारा पुलिस क़े साथ किये गए मारपीट व पिस्टल छीनने क़े प्रयास मामले मे दो दिन बाद भी सभी अपराधी पुलिस की गिरप्त से बाहर है। वही बुधवार को बौसी एसडीपीओ अर्चना कुमारी क़े द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस जारी कर बताया गया कि अपराधी की गिरफ्तारी के लिए लगातार सघन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। एसडीपीओ के द्वारा बताया गया कि मंगलवार की सुबह धनकुंड थानाध्यक्ष छोटू कुमार को गुप्त सूचना मिली कि परसा बहियार मे कुछ लोग हथियार क़े साथ एक जुट हो रहे है। सूचना क़े सत्यापन को लेकर धनकुंड थानाध्यक्ष पुलिस बल क़े साथ गए जहां पुलिस बल को देखते ही एकजुट हो रहे लोग भाग गए और धोरैया सीमाक्षेत्र क़े जालाबांध की तरफ प्रवेश कर गए। इस दौरान धनकुंड थानाध्यक्ष क़े द्वारा धोरैया थानाध्यक्ष को दूरभाष पर सूचना दी गयी। जबतक धोरैया पुलिस पहुंची तबतक कुछ लोगो क़े द्वारा धनकुंड थाना प्रभारी को पकड़ कर बैठा लिए। वही धोरैया से पहुंचे पुलिस को देख कुछ लोग हथियार बहियार मे फेंक कर व कुछ लोग हथियार ले कर भाग गए। एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस बल क़े द्वारा सघन छापेमारी अभियान चलाया गया, जिसमे दो मास्केट एक एयरगन व तीन जिन्दा कारतूस व छ: खोखा व एक बाइक बरामद किया गया। इस घटना क़े दौरान धनकुंड थानाध्यक्ष क़े द्वारा लोगो की पहचान की गयी, जिसमे जितेंद्र चौधरी उर्फ जीतू, डबलू चौधरी, सोनु चौधरी, सिट्टू चौधरी, राहुल कुमार, बबलू सिंह व प्रशांत सिंह क़े विरुद्ध धोरैया थाने मे प्राथमिकी दर्ज की गयी है। सभी की गिरप्तारी क़े लिए छापेमारी की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।