नाटक के माध्यम से विद्यार्थियों को किया जागरूक
वीरपुर के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय खरमौली में रंग संवर्धन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। रंग दर्शन आर्ट ग्रुप ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया, जिसमें छात्रों को मोबाइल के सही उपयोग के लिए जागरूक किया गया।...

वीरपुर,निज संवाददाता। उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय खरमौली में बुधवार को रंग संवर्धन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें रंग दर्शन आर्ट ग्रुप नोनपुर के कलाकरों ने नुक्कड़ नाटक नेटवर्क की प्रस्तुति की। रंगकर्मी शशिकान्त और रंजीत ने बताया कि नाटक के माध्यम से छात्र-छात्राओं को मोबाइल के सही उपयोग के प्रति सजग किया गया। साथ ही लोक कला के संरक्षण व संवर्धन के लिए स्कूली बच्चों को आगे आने की अपील की गई। शिक्षा में नाट्यकला और जीवन मे संगीत के महत्व की जानकारी भी दी गई। विद्यालय के एचएम संत कुमार साहनी ने छात्रों से कहा कि मोबाइल फोन से निकलने वाले रेडिएशन से मानव शरीर को काफी नुकसान पहुंचता है। इसलिए इसका बहुत अधिक इस्तेमाल नहीं करें। रात-रात भर मोबाइल के इस्तेमाल से लोगों के दिमाग कमजोर हो रहे हैं। अधिक मोबाइल चलाकर बच्चे बीमार हो रहे हैं। इसके लिए संस्कृति कर्मियों द्वारा जागरूकता अभियान चलाना सराहनीय पहल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।