Bihar Government Honors Newly Appointed Block Implementation Committee Members क्रियान्वयन समिति के प्रतिनिधि किए गए सम्मानित , Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsBihar Government Honors Newly Appointed Block Implementation Committee Members

क्रियान्वयन समिति के प्रतिनिधि किए गए सम्मानित

साहेबपुरकमाल में जदयू कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में बिहार सरकार के मंत्रीमंडल सचिवालय विभाग द्वारा नवमनोनीत प्रखंड क्रियान्वयन समिति के सदस्यों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में साहेबपुरकमाल और...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायFri, 11 April 2025 08:03 PM
share Share
Follow Us on
क्रियान्वयन समिति के प्रतिनिधि किए गए सम्मानित

साहेबपुरकमाल, निज संवाददाता। प्रखंड के पंचवीर बाजार स्थित जदयू कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित कर मंत्रीमंडल सचिवालय विभाग, बिहार सरकार द्वारा मनोनीत प्रखंड क्रियान्वयन समिति के प्रतिनिधियों व सदस्यों को सम्मानित किया गया। जदयू के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अमर कुमार सिंह के संयोजन व जदयू के विधानसभा प्रभारी पवन कुमार सिंह की देखरेख में आयोजित कार्यक्रम साहेबपुरकमाल व बलिया प्रखंड के कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के नवमनोनीत सदस्यों को अंगवस्त्र व पुष्पगुच्छ से सम्मानित किया गया। इनमें साहेबपुरकमाल प्रखंड कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष शंभूशरण कर्मशील, उपाध्यक्ष सुनील जायसवाल, फातमा खातून, रमण कुमार, नवल महतो, सदस्य बबलू कुमार, कामिनी देवी, जितेंद्र कुमार, धर्मेन्द्र झा, शशि दास, उत्तम सिंह, अशोक यादव, राकेश कुमार शामिल थे। वहीं, बलिया प्रखंड कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष आनंदी महतो, उपाध्यक्ष कुंदन रस्तोगी, सदस्य मृत्युंजय कुमार, रंजन चौधरी, भाग्यश्री, मो. बेलाल, नितेश कुमार, जयंत गुप्ता, अशोक महतो, शिवनंदन कुमार, सच्चिदानंद पासवान, अभिमन्यु यादव, अभिषेक कुमार शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।