रेलकर्मियों ने मनाया काला दिवस
बरौनी में ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे इम्प्लाईज यूनियन ने एनपीएस और यूपीएस के विरोध में काला दिवस मनाया। रेलकर्मियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और ओपीएस लागू करने की मांग की। सभी कर्मियों ने काला दिवस का...
Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायTue, 1 April 2025 08:35 PM

बरौनी। ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे इम्प्लाईज यूनियन क़े द्वारा मंगलवार को एनपीएस व यूपीएस के विरोध में काला दिवस मनाया गया। नेतृत्व ज्वाइंट सेक्रेटरी रत्नेश वर्मा ने किया। इस दौरान रेलकर्मियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। कर्मियों ने सरकार से एनपीएस व यूपीएस हटाकर ओपीएस लागू करने की मांग की। कर्मियों ने कहा कि पूरे देश में एक ही पेंशन प्रणाली लागू होनी चाहिए। स्टेशन व लाइन क़े सभी कर्मियों ने काला दिवस का बैच लगाकर ड्यूटी की। मौके पर संजय कुमार, संजीत कुमार, रामनाथ राय, सत्यम कुमार, निर्मला देवी, अजय राम, प्रभात कुमार, पंकज कुमार आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।