हर्ल में राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर लिया संकल्प
फोटो नंबर:07, कैप्शन: हर्ल द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह के दौरान पेंटिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लेते बच्चे।

बीहट, निज संवाददाता। हिन्दुस्तान उर्वरक रसायन लिमिटेड (हर्ल) की बरौनी इकाई में मंगलवार को 54 वां राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह को लेकर विविध कार्यक्रमों की शुरूआत की गई। सुरक्षा झंडा का आरोहण कर कार्यक्रम की शुरूआत परियोजना प्रमुख संजय कुमार गुप्ता ने की। हर्ल कारखाना परिसर के प्रशासकीय भवन के निकट हुए कार्यक्रम में हर्ल के अधिकारियों, कर्मचारियों तथा अनुबंध कर्मियों ने सुरक्षा को अपनी कार्यसंस्कृति का अभिन्न अंग बनाने की शपथ ली। सुरक्षा को लेकर कई तरह के मॉकड्रिल भी आयोजित किये गये। मौके पर मेंटेंनेंस हेड गोपाल कृष्ण बेहेरा, ऑपरेशन हेड ज्योतिष सतपथी, कारखाना प्रबंधक मनीष कुमार, वरिष्ठ प्रबंधक (अग्नि एवं सुरक्षा ) संदीप शर्मा समेत अन्य मौजूद थे। पेंटिंग प्रतियोगिता के सफल बच्चों को किया गया पुरस्कृत बीहट। हर्ल बरौनी में मनाये जा रहे 54 वां सुरक्षा सप्ताह के दूसरे दिन बुधवार काक केन्द्रीय विद्यालय बरौनी उर्वरक नगर में सुरक्षा सप्ताह 2025 विषय पर बच्चों के बीच पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पेंटिंग प्रतियोगिता में विद्यालय के कक्षा एक से लेकर नवम तक के बच्चों ने भाग लिया। सफल प्रतिभागियों को हर्ल प्रबंधन की ओर से पुरस्कृत भी किया गया। मौके पर हर्ल के परियोजना प्रमुख संजय कुमार गुप्ता, केन्द्रीय विद्यालय बरौनी उर्वरक नगर के प्राचार्य नरेन्द्र पांडेय, करखाना प्रबंधक मनीष कुमार, अग्नि एवं सुरक्षा विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक संदीप शर्मा, उप प्रबंधक राजीव रंजन समेत अन्य मौजूद थे। कारखाना प्रबंधक मनीष कुमार ने बताया कि सुरक्षा सप्ताह को लेकर कई तरह के कार्यक्रम होने हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।