Public Dialogue Program in Ward 14 Addresses Local Issues जनसंवाद कार्यक्रम में नागरिकों ने गिनाईं समस्याएं, Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsPublic Dialogue Program in Ward 14 Addresses Local Issues

जनसंवाद कार्यक्रम में नागरिकों ने गिनाईं समस्याएं

फोटो नं. 07, बखरी नगर परिषद के वार्ड नं. 14 में जनसंवाद कार्यक्रम में मुख्य पार्षद गीता कुशवाहा व उप मुख्य पार्षद ज्ञानती देवी को सम्मानित करतीं वार्ड पार्षद अनिता देवी।

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायSat, 17 May 2025 08:17 PM
share Share
Follow Us on
जनसंवाद कार्यक्रम में नागरिकों ने गिनाईं समस्याएं

बखरी,निज संवाददाता। नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 14 में शनिवार को ‘आपका शहर, आपकी बात कार्यक्रम के तहत जनसंवाद किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वार्ड पार्षद अनीता देवी ने की, जिसमें क्षेत्रवासियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया और वार्ड से जुड़ी विभिन्न समस्याओं को अधिकारियों व प्रतिनिधियों के समक्ष रखा। जनसंवाद कार्यक्रम में मुख्य पार्षद गीता कुशवाहा ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से आमजन से अधिकारियों को सीधे जुड़ने का मौका मिलता है। साथ ही उनकी समस्याओं का जल्द निपटारा होता है। इस दौरान उप मुख्य पार्षद ज्ञानती देवी, नगर प्रबंधक रागिनी कुमारी, स्वच्छता प्रभारी रंजीत शर्मा, प्रधान सहायक रामकुमार, मीरा देवी, राजेश कुमार पासवान समेत नगर परिषद के अन्य कर्मी उपस्थित थे।

इसके पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत वार्ड पार्षद द्वारा अतिथियों व गण्यमान्य नागरिकों को पौधा भेंट कर किया गया। कार्यक्रम के दौरान नागरिकों ने आवास, पेंशन, बिजली, सड़क एवं नाला निर्माण जैसी समस्याओं को प्रमुखता से उठाया। प्राप्त आंकड़ों के अनुसार आवास योजना से संबंधित 60 आवेदन, पेंशन योजना के लिए 20 आवेदन, बिजली से जुड़ी समस्याओं के लिए 34 आवेदन तथा सड़क एवं नाला निर्माण के लिए 8 आवेदन दर्ज किए गए। नगर प्रबंधक रागिनी कुमारी ने सभी आवेदनों को संज्ञान में लेते हुए जल्द समाधान का भरोसा दिलाया। साथ ही उन्होंने कहा कि नगर परिषद आम जनता की समस्याओं के समाधान के लिए हर संभव प्रयास कर रही है और ऐसे जनसंवाद कार्यक्रम समय-समय पर किए जाते रहेंगे। स्थानीय लोगों ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए इसे जनभागीदारी का सशक्त माध्यम बताया और उम्मीद जताई कि समस्याओं का शीघ्र समाधान होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।