Crime at Bihar Railway Station Man Robbed of Money and Belongings टेंपो में ले जाकर युवक को लूटा, Bagaha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsCrime at Bihar Railway Station Man Robbed of Money and Belongings

टेंपो में ले जाकर युवक को लूटा

बेतिया में रेलवे स्टेशन पर दीपू कुमार को उसके भाई को रिसीव करते समय अपराधियों ने जबरन टेंपो में बैठा लिया और उसकी रुपया, ट्रॉली बैग और मोबाइल फोन छीन लिए। घटना के बाद दीपू को एमजेके कॉलेज के पास उतार...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाSat, 17 May 2025 11:18 PM
share Share
Follow Us on
टेंपो में ले जाकर युवक को लूटा

बेतिया, हिंदुस्तान संवाददाता। रेलवे स्टेशन पर भाई को रिसीव करने आए नौतन के जयनगर निवासी दीपू कुमार को जबरन टेंपो में बैठाकर अपराधियों ने रुपया, ट्राली बैग व मोबाइल फोन छीन लिया है। अपराधियों ने सामान छीनने के बाद युवक को एमजेके कॉलेज के पास उतार दिया और वहां से फरार हो गए । मामले में दीपू कुमार ने नगर थाना में एफआईआर दर्ज कराई है। एफआईआर में दीपू कुमार ने बताया है कि 12 मई को उनका छोटा भाई रिपू कुमार बाहर से पढ़ाई कर घर वापस लौट रहा था। वे उसे रिसीव करने बाइक से बेतिया रेलवे स्टेशन आए थे।

उनका भाई अपने एक सहपाठी के साथ सत्याग्रह एक्सप्रेस ट्रेन से उतरा। भेंट होने पर अपना सामान उनके पास रख बाइक लेकर अपने दोस्त को छोड़ने बस स्टैंड चला गया। वे अपने भाई के लौटने का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान अचानक दो अज्ञात व्यक्ति उनके समीप आए। रुमाल में बंधा कुछ पैसा उनके सामने फेंक दिया। उनमें से एक ने कहा कि देखो किसी का पैसा गिर गया है। तभी एक व्यक्ति पैसा उठाकर भागने लगा। यह देख पहले व्यक्ति ने कहा कि चलो पड़कर उसे पुलिस को सौंप देते हैं। इसी बीच उसने उनका ट्रॉली बैग एक टेंपो पर रख दिया और उन्हें भी जबरन टेंपो में बैठा लिया। इसी बीच उनका भाई स्टेशन पर लौट आया और उन्हें वहां नहीं देख उनके मोबाइल पर फोन करने लगा। बार-बार मोबाइल पर फोन आता देख टेंपो में बैठा व्यक्ति उनके हाथ से मोबाइल फोन ले लिया। एमजेके कॉलेज की उतरी गेट के समीप अपराधियों ने रुपया व समान छीनने के बाद उसे टेंपो से उतार दिया और फरार हो गए। तब उन्होंने कोचिंग करने जा रहे एक छात्रा से मोबाइल फोन मांग कर अपने भाई से संपर्क किया। सूचना पर पहुंची 112 की पुलिस ने मोबाइल फोन के लोकेशन की जांच की। नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। मामले की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।