बच्चों को चक्रवाती तूफान से बचाव की दी गई जानकारी
भगवानपुर के मिडिल स्कूल मेहदौली और अन्य स्कूलों में सुरक्षित शनिवार का आयोजन किया गया। फोकल शिक्षकों ने बच्चों को वज्रपात, चक्रवाती तूफान और धूल भरी आंधी से बचाव के उपाय बताए। गर्मी में तूफान आने की...

भगवानपुर, निज संवाददाता। मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत शनिवार को प्रखंड के मिडिल स्कूल मेहदौली, प्रखंड कॉलोनी, महेशपुर, अतरुआ सहित अन्य प्राइमरी, मिडिल व हाई स्कूलों में सुरक्षित शनिवार का आयोजन किया गया। फोकल शिक्षकों ने बच्चों को वज्रपात, चक्रवाती तूफान व धूल भरी आंधी से बचाव के टिप्स बताया। फोकल शिक्षक ने बताया कि गर्मी के महीने में अक्सर तूफान आता है। आंधी-बारिश में बड़े पैमाने पर पेड़-पौधे, बिजली के तार पोल व कमजोर मकान ध्वस्त हो जाते हैं। फसलों को भी भारी नुकसान होता है। धूल भरी आंधी से बचने के लिए लोगों को मास्क से सिर, आंख, नाक, कान को बचाते हुए, चेहरे को ढंकना चाहिए।
गमछा या अन्य सूती कपड़े का इस्तेमाल करने की बात बतायी ताकि सांस लेने में धूल नाक तक नहीं पहुंचे। बच्चों को बताया गया कि आंधी के वक्त सीधी दिशा में नहीं बल्कि झुक जाना चाहिए। तूफान आने के वक्त गाड़ी चलाने की मनाही कर सुरक्षित जगह पर रुक जाने, तूफान के शांत होने पर ही निकलना चाहिए। मजबूत दीवार के पीछे छिपने, घर मकान में बिजली चालित उपकरण को बंद करने, घर के गेट-खिड़की को बंद करने की सलाह दी गयी। मौके पर एचएम अशोक कुमार सिंह, मो रईस उद्दीन, प्रमोद कुमार साह, विश्वनाथ साह, शिक्षक अनिल, अजनीश, सुमन, कीर्ति, रूबी, अमर शंकर, नुपूर, ऋतु, पूनम सहित बच्चे मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।