Tragic Death of Laborer in Sahebpur Kamal Young Man Dies While Digging Toilet Tank शौचालय की टंकी खोदने के दौरान मिट्टी धंसी, मजदूर युवक की मौत  , Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsTragic Death of Laborer in Sahebpur Kamal Young Man Dies While Digging Toilet Tank

शौचालय की टंकी खोदने के दौरान मिट्टी धंसी, मजदूर युवक की मौत 

साहेबपुरकमाल के सनहा पश्चिम गांव में शौचालय की टंकी का गड्ढा खोदते समय मिट्टी के धंसने से 21 वर्षीय नीतीश कुमार की मौत हो गई। वह राजेश चौरसिया के यहां काम कर रहा था। बचाने के प्रयास में देरी हो गई और...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायSat, 8 March 2025 09:19 PM
share Share
Follow Us on
शौचालय की टंकी खोदने के दौरान मिट्टी धंसी, मजदूर युवक की मौत 

साहेबपुरकमाल, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के सनहा पश्चिम गांव में शौचालय की टंकी का गड्ढा खोदने के दौरान मिट्टी के धंस जाने और धंसने की मिट्टी में दब जाने से मजदूर युवक की मौत हो गयी। मृतक मजदूर की पहचान गांव निवासी रुदल महतो के 21 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार के रुप में की गयी। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। मिली जानकारी के अनुसार युवक गांव स्थित वार्ड 11 निवासी राजेश चौरसिया के यहां शौचालय की सेफ्टी टैंक के लिए गड्ढा खोद रहा था। इस क्रम में अचानक मिट्टी का धंसना गिर गया और युवक मिट्टी में दब गया। जब तक लोग उसके बचाव में आते, तब तक देर हो चुकी थी। इसके बावजूद लोगों ने आनन-फानन युवक को बाहर निकाला और इलाज के बेगूसराय ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। इधर, ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों से घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस सनहा पश्चिम पहुंच शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।