बरदाहा मुसहरी में विद्युत स्पर्शाघात से दो लोग घायल
सोमवार को अमारी पंचायत के बरदाहा मुसहरी गांव में विद्युत स्पर्शाधात की चपेट में आने से दो लोग घायल हो गए। एक व्यक्ति की हालत गंभीर है, जबकि दूसरा खतरे से बाहर है। घायलों की पहचान शंकर साहु और राजेश...

छौड़ाही निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के अमारी पंचायत अंतर्गत बरदाहा मुसहरी ग्राम में सोमवार को विद्युत स्पर्शाधात की चपेट में आने से दो लोग घायल हो गए। घटना में एक मे पीड़ित एक शख्स की हालत गंभीर बताई जा रही है,जबकि दूसरा खतरे से बाहर है। जख्मी की पहचान बरदाहा वार्ड संख्या 17 निवासी फूलबाबू साहु के पुत्र शंकर साहु व वार्ड संख्या 15 निवासी गया शर्मा के पुत्र राजेश शर्मा के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार शंकर साहु गांव में कुरकुरे की फैक्ट्री की निर्माणाधीन भवन के ऊपर मिस्त्री राजेश शर्मा के सहयोग से टीन का ऐल्बेस्टस चढ़ा रहा थे।
इसी क्रम दोनों निर्माणाधीन भवन के बगल से गुजरी विद्युत प्रवाहित 11 केवी हाईटेंशन तार की चपेट में आ गए। आनन-फानन में दोनों जख्मी को नजदीक के एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार के बाद शंकर साहु को बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय रेफर कर दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।