राजवाड़ा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर टीकाकरण शुरू
बीहट में राजवाड़ा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर हरेक सप्ताह तीन दिन टीकाकरण अभियान शुरू किया गया है। यह अभियान आंगनवाड़ी केन्द्र के माध्यम से बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार को चलाया जाएगा। पहले दिन कुल 26...

बीहट, निज संवाददाता। टीकाकरण से वंचित बच्चों को अब राजवाड़ा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर हरेक सफ्ताह तीन दिन टीका दी जायेगी। सोमवार को टीकाकरण अभियान की शुरूआत की गई। हेल्थ मैनेजर संजय कुमार ने बताया कि आंगनवाड़ी केन्द्र के जरिये प्रत्येक सप्ताह बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार को टीकाकरण अभियान से वंचित रहने वाले बच्चों को अब हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर टीकाकरण की व्यवस्था शुरू की गई है। बरौनी के कुल 21 एचडब्लूसी में से पहले सिमरिया-दो पंचायत के कसहा बरियाही स्थित एचडब्लूसी पर टीकाकरण की शुरूआत की गई और सोमवार से राजवाड़ा एचडब्लूसी पर भी टीकाकरण अभियान शुरू किया गया है। आने वाले दिनों में सभी एचडब्लूसी पर टीकाकरण का काम शुरू किया जायेगा। सोमवार को कुल 26 बच्चों का टीकाकरण किया गया। मौके पर डा. अबरार, सीएचओ लवली कुमारी, एएनएम राखी कुमारी, बीसीएम रानी कुमारी, रजनी कुमारी समेत अन्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।