कुलसचिव की घोषणा से कर्मियों में जगी प्रोन्नति की उम्मीद
वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को प्रोन्नति की उम्मीद है। 16 मई को आयोजित विभागीय परीक्षा और टाइपिंग टेस्ट के परिणाम 19 मई को जारी होंगे। कुलसचिव डॉ. रणविजय कुमार ने घोषणा की...

विवि प्रशासन ने 16 मई को ली लिखित विभागीय परीक्षा व टाइपिंग टेस्ट परीक्षाफल जारी होने के बाद कुलपति निर्गत करेंगे प्रोन्नति की अधिसूचना भभुआ, एक प्रतिनिधि। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. रणविजय कुमार की घोषणा के बाद शिक्षकेत्तर कर्मचारियों में प्रोन्नति की उम्मीद जगी है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की 16 मई को विभागीय परीक्षा व टाइपिंग टेस्ट लिया था। संभवत: 19 मई की शाम में परीक्षा परिणाम जारी हो और कुलपति के आने पर प्रोन्नति की अधिसूचना भी जारी हो सकती है। यह जानकारी बिहार राज्य विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ की कैमूर जिला इकाई के सचिव सत्येन्द्र कुमार ने दी।
उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय से जुड़े विभिन्न कॉलेजों के शिक्षकेत्तर कर्मचारी विवि इकाई के संयोजक शशिरंजन के नेतृत्व में आरा में धरना दे रहे हैं। धरना स्थल पर पहुंचकर कुलसचिव ने धरनार्थियों से कहा कि जल्द ही प्रोन्नति की अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। कर्मचारियों ने कहा कि अधिसूचना जारी होने तक वह शांतिपूर्ण धरना देते रहेंगे। वह इस मांग की पूर्ति के लिए पिछले छह माह से आंदोलित हैं। उन्होंने कहा कि कुलसचिव की घोषणा पर उन्हें विश्वास है। वह उम्मीद करते हैं कि घोषणा पर अमल होगा और 20 मई को प्रोन्नति की अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। इससे कर्मियों को लाभ होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।