Shortage of Doctors at Community Health Center Causes Patient Distress सीएचसी में चिकित्सक की कमी से मरीजों को परेशानी, Bhabua Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsShortage of Doctors at Community Health Center Causes Patient Distress

सीएचसी में चिकित्सक की कमी से मरीजों को परेशानी

भगवानपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों की कमी के कारण मरीजों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। यहां केवल चार चिकित्सक कार्यरत हैं जबकि नौ पद स्वीकृत हैं। गंभीर मरीजों को सदर...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआMon, 28 April 2025 09:51 PM
share Share
Follow Us on
सीएचसी में चिकित्सक की कमी से मरीजों को परेशानी

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नौ की जगह चार चिकित्सक हैं कार्यरत तीन शिफ्ट में लगाई जाती है चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों की ड्यूटी (पेज चार) भगवानपुर, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों की काफी कमी है। इस कारण मरीजों को काफी परेशानी हो रही है। विशेषज्ञ चिकित्सक के अभाव में मरीजों को रेफर कर दिया जा रहा है। यहां स्वास्थ्य कर्मियों की भी कमी बनी हुई है। सड़क दुर्घटना व गोली से घायल, करंट व आग से झुलसे गंभीर मरीजों का प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया जाता है। इस अस्पताल में फिजिशियन भी नहीं हैं। पढ़ौती के अमन कुमार, स्मिता कुमारी व देवसरना के मंहगू मुसहर ने बताया कि डॉक्टर की कमी के कारण सीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. संजीव कुमार सप्ताह में तीन दिन ड्यूटी करते हैं। जिस दिन उनकी ड्यूटी रहती है, उस दिन वह अस्पताल में दिखते हैं। हालांकि उनके जिम्मे कार्यालय के कामकाज के अलावा जिला मुख्यालय में होनेवाली बैठक, प्रशिक्षण, शिविर में भी भाग लेने जाना पड़ता है। लेकिन, परेशानी मरीजों को हो रही है। सदर अस्पताल में आए मरीजों ने बताया कि प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के मुख्यालय में कम दिन रहने के कारण स्वास्थ्यकर्मी भी अपने काम के प्रति उदासीन दिखते हैं। पैथोलॉजी व एक्स-रे जांच, मरीज को भर्ती कर 24 घंटा सेवा देने में कोताही बरती जा रही है। गंभीर मरीजों को सदर अस्पताल या फिर निजी अस्पताल में इलाज कराने जाना पड़ रहा है। इस संबंध में पूछने पर अस्पताल प्रबंधक ने बताया कि सीएचसी में प्रभारी सहित तीन पुरुष चिकित्सक व एक लेडी डॉक्टर कार्यरत हैं। चिकित्सकों के नौ पद स्वीकृत हैं। हर दिन तीन शिफ्ट में ड्यूटी लगती है। उपलब्ध संसाधन में मरीजों को अच्छी सेवा दी जा रही है। फोटो- 28 अप्रैल भभुआ- 12 कैप्शन- भगवानपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को स्वास्थ्य जांच करते चिकित्सक और कतार में खड़ी होकर अपनी बारी का इंतजार करते मरीज।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।