बाइक के पेड़ से टकराने से चफना के युवक की मौत
रायपुर के पास बाइक दुर्घटना में युवक रविंद्र कुमार की मौत हो गई। वह चफना गांव का निवासी था और किसी काम से उत्तर प्रदेश गया था। लौटते समय उसकी बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। गंभीर रूप से घायल...

खलियारी-बलियारी पथ में बाइक से आने के दौरान रायपुर के पास हुई घटना उत्तर प्रदेश के अस्पताल में इलाज के दौरान युवक ने तोड़ा पथ, किया दाह संस्कार (पेज तीन) अधौरा, एक संवाददाता। उत्तर प्रदेश के रायपुर के पास मंगलवार की रात बाइक के पेड़ से टकरा जाने से उसके चालक की मौत हो गई। मृत युवक रविंद्र कुमार अधौरा थाना क्षेत्र के चफना गांव निवासी अंतू अगरिया का पुत्र था। घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से उसे उत्तर प्रदेश के अस्पताल में ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। रविंद्र की मौत की सूचना पर अस्पताल में गए परिजनों द्वारा उसके शव को गांव पर लाकर दाह-संस्कार कर दिया गया।
परिजनों ने बताया कि रविंद्र किसी काम से उत्तर प्रदेश में गया था। वहां से लौटने के दौरान मंगलवार की रात उसकी बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। वह खलियारी होते हुए अधौरा आ रहा था, जहां से वह अपने गांव चफना जाता। लेकिन, रास्ते में ही दुर्घटना में उसकी मौत हो गई। परिजन उसके शव का पोस्टमार्टम कराए बिना गांव लेकर चले गए। गांव में ही उसका अंतिम संस्कार कर दिए। हालांकि ग्रामीणों का कहना था कि शव का पोस्टमार्टम कराने पर उसके आश्रित को सरकारी योजना से आर्थिक सहायता मिलती। गांव पर शव लेकर आते ही परिजनों में कोहराम मच गया। महिलाएं दहाड़ मारकर रोने लगीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।