बरारी में एनएच के लैब में लाखों की चोरी
एनएच के जेई मनोज कुमार शर्मा ने बरारी थाना में लिखित शिकायत की

भागलपुर, वरीय संवाददाता बरारी थाना क्षेत्र में स्थित एनएच के लैब में लाखों की चोरी हुई है। घटना को लेकर विभाग के जेई मनोज कुमार शर्मा ने शनिवार को बरारी थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने पुलिस को बताया है कि लैब में रखे कीमती मशीन को खोलकर चोर ले गए। 20 लाख रुपये से ज्यादा के सामान की चोरी की बात कही गई है। शनिवार की देर शाम तक बरारी पुलिस जांच के लिए नहीं पहुंची थी।
बरारी थानेदार बिट्टू कुमार कमल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। विभाग के जेई ने बताया कि वर्ष 2018 में लैब खोला गया था। पिछले एक साल से लैब बंद था क्योंकि उसकी जरूरत नहीं पड़ रही थी। शनिवार की सुबह वहां पहुंचे तो देखा कि मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। अंदर गए तो चोरी का पता चला। उन्होंने यह भी बताया कि बारिश के बाद जूते में लगे कीचड़ अंदर दिखे हैं इससे आशंका है कि चोरी की घटना दो दिनों के अंदर ही हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।