मसौढ़ी में दिनदहाड़े जमीन कारोबारी को गोलियों से भूना
मसौढ़ी में अपराधियों ने जमीन कारोबारी मुकेश यादव को दिनदहाड़े गोलियों से भून डाला। मुकेश को 10 गोलियां मारी गईं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने हत्या के पीछे पुरानी अदावत की आशंका जताई है।...

मसौढ़ी में घात लगाए अपराधियों ने दिनदहाड़े जमीन कारोबारी मुकेश उर्फ आर्यन उर्फ छोटन यादव (30) को गोलियों से भून ड़ाला। अपराधियों ने मुकेश को दस गोलियां मारीं, जिससे मौके पर ही मौत हो गई। घटना शनिवार दोपहर करीब दो बजे की है। पुलिस पुरानी अदावत में हत्या की आशंका जताते हुए जांच में जुटी है। वहीं, घटनास्थल से आठ खोखा और एक मिस फायर गोली बरामद हुआ है। शहर के कपड़ा व्यवसायी जगदीश प्रसाद के पुत्र मुकेश उर्फ आर्यन मूलरूप से पुरनचक व वर्तमान में पुरानी बाजार मोहल्ले में रहते थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक से मुकेश अपने दोस्त के साथ जहानाबाद रोड स्थित होटल में खाना खाने गये थे। होटल में भीड़ देखकर वह बाहर आ गए। इस दौरान घात लगाए अपराधियों ने मुकेश उर्फ आर्यन को गोलियों से भून दिया। अपराधियों ने मुकेश को दस गोलियां मारीं, जिससे मौके पर उनकी मौत हो गई। इसके बाद अपराधी फायरिंग करते हुए कार से पूरब दिशा की ओर फरार हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों का दावा है कि जिस कार से अपराधी आए थे, उसमें एक महिला भी बैठी थी। फिलहाल घटना के संबंध में परिजन कुछ भी कहने को तैयार नहीं है। घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
मुकेश के खिलाफ दर्ज थे अपराधिक मामले
पुलिस के अनुसार, मृतक पर भी अपराधिक मामले दर्ज है। कुछ साल पहले मसौढ़ी डीह मोहल्ले में आयोजित जन्मदिन पार्टी के दौरान झड़प के बाद गोलीबारी मामले से इस हत्याकांड को जोड़कर देखा जा रहा है। वहीं, पुलिस ने पुलिस शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेजा दिया। पटना से पहुंची एफएसएल और डॉग स्क्वॉयड टीम जांच में जुटी है। एसएसपी आदेश पर घटना के वक्त सक्रिय मोबाइलों के ट्रैकिंग के लिए टीम भेजा गया है।
अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग : मसौढ़ी के राजद विधायक रेखा देवी मसौढ़ी अनुमंडल अस्पताल पहुंच कर शोक संवेदना प्रकट किया। बढ़ते अपराध पर चिंता व्यक्त करते हुए विधायक रेखा देवी ने हत्याकांड में संलिप्त अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग किया है।
अपराधियों ने जमीन कारोबारी को 10 गोलियां मारीं है। घटनास्थल से आठ खोखा और एक मिस फायर गोली बरामद हुआ है। आसपास में सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है। घटना के पीछे पुरानी अदावत की आशंका और अन्य कारणों को लेकर अनुसंधान की जा रही है।
नभ वैभव, एसडीपीओ, मसौढ़ी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।