International Menstrual Hygiene Day Promoting Awareness and Health for Women and Girls किशनगंज: सामान्य प्राकृतिक प्रक्रिया पर किसी तरह का अंधविश्वास नहीं रखें, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsInternational Menstrual Hygiene Day Promoting Awareness and Health for Women and Girls

किशनगंज: सामान्य प्राकृतिक प्रक्रिया पर किसी तरह का अंधविश्वास नहीं रखें

किशनगंज में अंतरराष्ट्रीय माहवारी स्वच्छता दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर बालिका उच्च विद्यालय में पोस्टर प्रतियोगिता, रैली और सेमिनार का आयोजन किया गया। विशेषज्ञों ने मासिक धर्म की...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरWed, 28 May 2025 05:46 PM
share Share
Follow Us on
किशनगंज: सामान्य प्राकृतिक प्रक्रिया पर किसी तरह का अंधविश्वास नहीं रखें

किशनगंज। संवाददाता मासिक धर्म होने समय हीन भावना से ग्रसित होने की भी आवश्यकता नहीं है। माहवारी स्वच्छता से ही कल का भविष्य स्वस्थ और सुरक्षित हो सकता है। इस बात की जानकारी अंतरराष्ट्रीय माहवारी स्वच्छता दिवस पर जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के तत्वाधान में जिला पदाधिकारी विशाल राज के निदेशानुसार जिले के बालिका उच्च विद्यालय किशनगंज, म.वि. मोहरमारी, म.वि. गलगलिया, उ.म.वि. मिरधनडांगी एवं उ.वि. समेश्वर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ज़िला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ देवेन्द्र कुमार ने बताया कि दुनिया भर में महिलाओं और किशोरियों के स्वास्थ्य, कल्याण और सशक्तीकरण के लिए अच्छी मासिक धर्म स्वच्छता महत्वपूर्ण है।

यह महिलाओं और किशोरियों को उनकी पूरी क्षमता तक पहुंचने में सक्षम बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। मासिक धर्म स्वास्थ्य मानव अधिकारों, सम्मान और सार्वजनिक स्वास्थ्य का एक मूलभूत पहलू है। मासिक धर्म स्वच्छता दिवस, जो हर साल 28 मई को मनाया जाता है। इस अवसर पर बुधवार को बालिका उच्च विद्यालय किशनगंज में आयोजित कार्यक्रम में पोस्टर प्रतियोगिता, रैली और सेमिनार शामिल था। डीसीएम सुमन कुमार सिन्हा ने बताया कि सामान्य प्राकृतिक प्रक्रिया पर किसी भी तरह का अंधविश्वास अथवा झिझक रखने की जरूरत नहीं है। उन्होंने इस विषय पर खुल कर बात करने पर बल दिया। उन्होंने बताया कि माहवारी के दौरान स्वच्छता नहीं रखने से कई तरह की बीमारी और समस्या होने की आशंका बनी रहती है। दुनिया भर में प्रत्येक वर्ष आज ही के दिन मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता के महत्व को लोगों तक पहुंचाने के लिए ही अंतरराष्ट्रीय माहवारी स्वच्छता दिवस मनाया जाता है। इसके लिए जिले भर के सभी स्वास्थ्य संस्थानों एवं विद्यालयों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।