भागलपुर : नये एसडीओ ने मातहतों को काम की प्राथमिकता बताई
भागलपुर में नए एसडीओ विकास कुमार ने सोमवार को कार्यालय में कर्मियों से मुलाकात की। उन्होंने लोक शिकायतों को प्राथमिकता देने और लंबित कार्यों को निपटाने की आवश्यकता पर जोर दिया। एसडीओ ने कोर्ट और वरीय...
Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरMon, 26 May 2025 01:14 PM

भागलपुर। सदर के नये एसडीओ विकास कुमार ने सोमवार को कार्यालय में पदस्थापित तमाम कर्मियों से मुलाकात की और उन्हें आवंटित काम के बारे में जानकारी ली। एसडीओ ने अपने काम की प्राथमिकता भी बताई। बताया कि लोक शिकायत के मामले को प्राथमिकता के साथ निपटाएं। लंबित कामकाज उन्हें पसंद नहीं है। कोर्ट या वरीय अधिकारियों के दिए गए निर्देशों की संचिका उन्हें समय से उपस्थापित करें। ताकि नाहक देरी न हों। वे आपूर्ति शाखा के कर्मियों से भी मिले और जरूरी निर्देश भी दिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।